बचत के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट को एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है, जो देश के सभी बैंक और एनबीएफसी ऑफर करते हैं। इसे जोखिम मुक्त निवेश भी माना जाता है। मार्केट के उतार-चढ़ाव का प्रभाव नहीं पड़ता। निर्धारित ब्याज मिलता रहता है। आरबीआई एमपीसी बैठक के शुरू होने से पहले कई बैंकों ने सावधि जमा के लिए इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। इस लिस्ट में प्राइवेट सेक्टर का एक और बैंक शामिल हो चुका है।
फेडरल बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम एफडी के ब्याज दरों (Bank FD Rates) में संशोधन किया है। नए रेट 2 जून 2025 से प्रभावी हो चुके हैं। 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर कम से कम 3% और अधिकतम 7% रिटर्न मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50% से लेकर 7.50% है।

इन दो टेन्योर पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
निजी बैंक अपने दो अलग-अलग टेन्योर पर सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। इसमें 444 दिन और 710 दिन की एफडी शामिल हैं। दोनों अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 7% इंटरेस्ट मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% रिटर्न मिल रहा है।
2 साल से अधिक और 5 साल तक के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.90% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.40% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। एक साल से अधिक और 443 दिन, 445 दिन से 709 दिन और 711 दिन से 2 साल के डिपॉजिट पर जनरल सिटीजंस को 6.80% और सीनियर सिटीजंस को 7.30% इंटरेस्ट मिल रहा है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट जान लें
- 7 दिन से लेकर 29 दिन- 3%
- 30 दिन से लेकर 45 दिन- 3.50%
- 46 से लेकर 90 दिन- 4.50%
- 91 से लेकर 180 दिन- 5%
- 181 दिन से लेकर 270 दिन- 6%
- 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.25%
- 1 साल- 6.60%
- 1 साल से अधिक और 443 दिन- 6.80%
- 444 दिन- 7%
- 445 दिन से लेकर 709 दिन- 6.80%
- 710 दिन- 7%
- 711 दिन से लेकर 2 साल तक- 6.80%
- 2 साल से अधिक और 5 साल तक- 6.90%
- 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%
एन्यूइटी डिपॉजिट और डिपॉजिट प्लस के लिए भी नए रेट लागू
5 साल के वार्षिकी जमा पर सामान्य नागरिकों को 6.90% और वरिष्ठ नागरिकों 7.40% ब्याज ऑफर कर रहा है। इसमें ग्राहक 15 लाख रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं। 2 साल से अधिक और 10 साल के टेन्योर पर 6.50% और 10 साल से अधिक और 20 साल तक के टेन्योर पर 6% ब्याज मिल रहा है। डिपॉजिट प्लस नॉन-कोलेबल एफडी के ब्याज दरों में भी बदलाव किया गया है। ग्राहक 1 साल से लेकर 5 साल तक के टेन्योर ऑप्शन को चुन सकते हैं। निवेश की न्यूनतम सीमा एक करोड़ 1 रुपये है।