रेपो रेट में कटौती के बाद प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है।अप्रैल में ही बैंक में इंटरेस्ट रेट में 50 आधार अंकों की कटौती की थी। नए इंटरेस्ट रेट 19 मई से प्रभावी हो चुके हैं। संशोधित दरें नए और नवीनीकृत दोनों तरफ के सावधि जमा पर लागू होंगी। ग्राहक कम से कम 7 दिन और अधिकतम 10 साल की एफडी में निवेश कर सकते हैं।
बैंक अभी भी वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहा है। हालांकि एक्स्ट्रा रिटर्न केवल घरेलू एफडी पर लागू होता है। जनरल सिटीजंस को न्यूनतम 3% और अधिकतम 7.05% ब्याज मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 3.50% और अधिकतम 7.55% है। ये रेट 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश के लिए हैं।

इतने दिन के FD पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न?
सबसे ज्यादा रिटर्न बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल तक के टेन्योर पर ऑफर कर रहा है। वहीं 2 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.90% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.40% तक ब्याज मिल रहा है। टैक्स सेवर एफडी पर बैंक आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 6.90% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.40% है। आयकर कानून के अनुसार सोर्स टीडीएस के अधीन होगा। इसके अलावा 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% तक रिटर्न मिल रहा है। वहीं 90 दिन के निवेश पर 4.75% ब्याज मिल रहा है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट जान लें
- 7 से 45 दिन- 3%
- 46 दिन से लेकर 90 दिन- 4.25%
- 91 से 184 दिन- 4.75%
- 185 दिन से लेकर 270 दिन- 5.75%
- 271 से लेकर 1 साल से कम- 6%
- एक साल से लेकर 15 महीने से कम- 6.70%
- 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम- 6.80%
- 18 महीने से लेकर 2 साल तक- 7.05%
- 2 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक- 6.90%
- 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक- 6.80%
- 5 साल (टैक्स एफडी)- 6.90%