फेडरल बैंक प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों की लिस्ट में शामिल है। इसकी स्थापना 1931 में हुई थी। वर्तमान में यह 94 साल पुराना हो चुका है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने 18 अगस्त को फिक्स डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में संशोधन किया है। 3 करोड़ रूपये से कम के सावधि के लिए नई ब्याज दरें प्रभावी हो चुकी हैं। इस बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर कम से कम 3% और अधिकतम 6.70% रिटर्न ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज की मिल रहा है, इंटरेस्ट रेट 3.50% से लेकर 7.20% है।
कुछ टेन्योर पर कस्टमर को 25 बीपीएस कम रिटर्न मिलने वाला है। 30 दिन से लेकर 45 दिन के एफडी पहले जहां 3.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा था, अब केवल 3. 25% रिटर्न मिल रहा है। 46 दिन से लेकर 90 दिन के एफडी पर 4.25 प्रतिशत और 91 दिन से लेकर 180 दिन के टेन्योर पर 4.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।
इस मैच्योरिटी स्लैब पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
सबसे ज्यादा ब्याज 999 दिन के टेन्योर पर मिल रहा है। दूसरे नंबर पर 750 दिन का टेन्योर है। इसमें मैच्योरिटी स्लैब को चुनने पर सामान्य नागरिकों को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% ब्याज मिलेगा। 1 साल से लेकर 10 साल तक के सभी टेन्योर पर बैंक 6% से अधिक रिटर्न ऑफर कर रहा है। 271 दिन से लेकर 1 साल से कम और 181 दिन के मैच्योरिटी स्लैब पर 6% रिटर्न मिल रहा है।
एन्युटी डिपॉजिट के लिए भी नए रेट लागू
एन्युटी डिपॉजिट के लिए भी नए इंटरेस्ट रेट 18 अगस्त से लागू हो चुके हैं। इसमें कस्टमर 5 साल से लेकर 20 साल तक का टेन्योर चुन सकते हैं। यह केवल रेजिडेंट ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 15 लाख से लेकर 2 करोड़ रूपये से कम का निवेश किया जा सकता है। 5 साल से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है। वहीं 10 साल से अधिक को 20 साल तक के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.15% ब्याज मिलेगा।
कॉलेबल एफडी पर मिलेगा कितना ब्याज
डिपॉजिट प्लस एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.50% से लेकर 6.80% तक ब्याज ऑफर कर रहा है।वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7% से लेकर 7.30% तक ब्याज मिलेगा। एक करोड़ रूपये से अधिक का निवेश किया जा सकता है। प्रीमेच्योर विड्रोल की अनुमति नहीं होती। निवेश की न्यूनतम अवधि 12 महीने हैं। वहीं अधिकतम 5 साल तक का टेन्योर कस्टमर चुन सकते हैं।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट
- 7 दिन से लेकर 29 दिन- 3%
- 30 दिन से लेकर 45 दिन- 3.25%
- 46 से लेकर 90 दिन- 4.25%
- 91 दिन से लेकर 180 दिन- 4.50%
- 181 दिन- 6%
- 182 दिन से लेकर 270 दिन- 5.75%
- 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6%
- एक साल- 6.50%
- 1 साल से अधिक और 749 दिन तक- 6.50%
- 750 दिन- 6.60%
- 751 दिन से लेकर 998 दिन- 6.50%
- 999 दिन- 6.70%
- 1000 दिन से लेकर 10 साल तक- 6.50%






