फिक्स डिपाजिट, जिसे भारत में निवेश और बचत के लिए एक बेहतरीन साधन माना जाता है। लोग अपनी इनकम का कुछ हिस्सा एचडी में निवेश करते हैं, जो एक अवधि के लिए फिक्स्ड होती है। बैंक या एनबीएफसी इस पर ब्याज ऑफर करते रहते हैं। आरबीआई की एमपीसी बैठक के बाद इंटरेस्ट रेट में कमी आने की संभावनाएं हैं। हालांकि इससे पहले कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर दी है।
पंजाब नेशनल बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट (Bank FD Rates) में कटौती की है। नई दरें 1 जून से प्रभावी हैं। अब कस्टमर्स को कुछ टेन्योर पर पहले से कम रिटर्न मिलने वाला है। 7 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर कम से कम 3.50% और अधिकतम 6.90% ब्याज ग्राहकों को सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 0.80% अतिरिक्त ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है।

कितने दिन के निवेश पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज?
सबसे ज्यादा ब्याज 390 दिन के टेन्योर पर मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों यानि 60 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों को 7.40% और सुपर सीनियर सिटीजंस (80 वर्ष इससे अधिक आयुवर्ग) को 7.70% ब्याज मिलेगा। सामान्य नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7% से कम है।
पीएनबी से जुड़ी खास बातें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बिजनेस के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसे भारत का पहला स्वदेशी बैंक माना जाता है। अप्रैल 1895 में लाहौर में इसकी नींव रखी गई थी। 1969 में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ था। वर्तमान में यह 129 साल पुराना है। बैंक ग्राहकों को अनेक सेवाएं ऑफर करता है। इसमें इंटनेट बैंकिंग, एफडी, लोन, आरडी इत्यादि शामिल हैं।
टेन्योर के हिसाब से इन्टरेस्ट रेट जान लें
- 7 से 14 दिन- 3.50%
- 15 से 29 दिन- 3.50%
- 30 से 45 दिन- 3.50%
- 46 से 60 दिन- 4.50%
- 61 से 90 दिन- 4.50%
- 91 से लेकर 179 दिन- 5.50%
- 180 दिन से लेकर 270 दिन- 6%
- 271 दिन से लेकर 302 दिन- 6.25%
- 303 दिन- 6.15%
- 304 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.25%
- 1 साल- 6.70%
- 1 साल से अधिक और 389 दिन- 6.70%
- 390 दिन- 6.90%
- 391 दिन से लेकर 505 दिन तक- 6.70%
- 506 दिन- 6.60%
- 507 दिन से लेकर 2 साल तक- 6.70%
- 2 साल से अधिक को 3 साल तक- 6.70%
- 3 साल से अधिक 1203 दिन- 6.50%
- 1204 दिन- 6.40%
- 1205 दिन से लेकर 5 साल तक- 6.50%
- 5 साल से अधिक और 1894 दिन- 6%
- 1895 दिन- 5.50%
- 1896 दिन से लेकर 10 साल तक- 6%