रेपो रेट में 50 बीपीएस गिरावट का असर बैंकिंग सेक्टर में अभी भी देखने को मिल रहा है। अब जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। 3 करोड़ रुपये से कम के सावधि जमा के लिए नई दरें 22 जून यानि आज से लागू भी हो चुकी है। ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर में कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को एक्स्ट्रा रिटर्न भी मिल रहा है।
लघु वित्त बैंक केवल भारतीय वरिष्ठ नागरिकों को 180 दिन से अधिक के FD टेन्योर पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज दे रहा है। जहां सामान्य नागरिकों को 10 लाख रुपये से कम का निवेश करने पर कम से कम 3% और अधिकतम 8.20% ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजंस को भी अधिकतम 8.20% रिटर्न मिल रहा है। वहीं एनआरई एफडी की अवधि कम से कम एक साल है। फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। इसलिए निवेश से पहले बैंक के ऑफ़िशियल वेबसाइट या नजदीकी शाखा को विजिट करने की सलाह दी जाती है।
5 साल के एफडी पर मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न
1825 दिन यानि 5 साल के एफडी पर 8.20% ब्याज मिल रहा है। इस पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त रिटर्न बैंक ऑफर नहीं कर रहा है। 2 साल से अधिक और 3 साल यानि 1095 दिन के टेन्योर पर 7.75% और जनरल सिटीजंस को 8.25% इंटरेस्ट मिल रहा है। एक साल से अधिक और 2 साल यानि 730 दिन के टेन्योर पर भी इतना ही रिटर्न मिल रहा है। 3 साल से अधिक और 5 साल से कम के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% रिटर्न मिल रहा है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट
- 7 दिन से 14 दिन- 3%
- 15 दिन से 60 दिन- 4.25%
- 61 दिन से 90 दिन- 5%
- 91 दिन से लेकर 120 दिन- 6%
- 121 दिन से लेकर 180 दिन- 6%
- 181 दिन से लेकर 365 दिन- 7.50%
- 1 साल से अधिक और 2 साल तक- 7.75%
- 2 साल से अधिक को 3 साल तक- 7.75%
- 3 साल से अधिक और 5 साल तक- 7.25%
- 5 साल- 8.20%
- 5 साल से अधिक को 10 साल तक- 6.50%





