MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

730 दिन के FD पर मिलेगा 7.95% रिटर्न, अक्टूबर में इस लघु वित्त बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन 

Published:
लघु वित्त बैंक बदलाव के बाद कई टेन्योर पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रहा है। अक्टूबर में ब्याज दरों में हुआ है। वरिष्ठ नागरिकों को एक्स्ट्रा इंटरेस्ट भी मिल रहा है। आइए जानें कितने दिन के मैच्योरिटी स्लैब पर कितना रिटर्न मिलेगा?
730 दिन के FD पर मिलेगा 7.95% रिटर्न, अक्टूबर में इस लघु वित्त बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन 

AI Generated Image

आरबीआई ने एमपीसी बैठक के फैसलों की घोषणा की है। रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने का ऐलान किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का यह कदम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेशकों के लिए राहत की खबर है। फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में हो रहे गिरावट में कमी आने की उम्मीदवार है। अगस्त-सितंबर के बीच कई बैंक सावधि जमा के ब्याज दरों में बदलाव भी कर चुके हैं। अक्टूबर में यह सिलसिला जारी है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट अपडेट किए हैं।

लघु वित्त बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नए रेट 4 अक्टूबर से प्रभावी हैं। बदलाव के बाद बैंक 5.15% से लेकर  8% तक ब्याज ऑफर कर रहा है।  दिन से लेकर 10 साल तक के मैच्योरिटी स्लैब पर 50 बीपीएस अधिक रिटर्न वरिष्ठ नागरिकों को दे रहा है। हालांकि 5 साल यानी 1825 दिन के मैच्योरिटी स्लैब पर अतिरिक्त इंटरेस्ट ब्याज दरें लागू नहीं होती।

इतने दिन के निवेश पर सबसे ज्यादा रिटर्न 

सबसे ज्यादा ब्याज बैंक 5 साल के टेन्योर पर ऑफर कर रहा है। 2 साल से अधिक और 3 साल के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 8%ऑफर कर रहा है। यदि कोई व्यक्ति 3 साल से अधिक और 5 साल से कम का इन्वेस्टमेंट करता है, तो उसे 7.25% रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा एक साल से अधिक और 2 साल तक के एचडी पर 7.45% ब्याज बैंक दे रहा है, इस टेन्योर पर सितंबर में 7.25% मिल रहा था।

मैच्योरिटी स्लैब के हिसाब से इंटरेस्ट रेट 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन- 5.15%
  • 15 दिन से लेकर 60 दिन- 5.25%
  • 61 दिन से लेकर 90 दिन- 6%
  • 91 दिन से लेकर 120 दिन- 6%
  • 121 दिन से लेकर 180 दिन- 6%
  • 181 दिन से लेकर 365 दिन- 6.25%
  • 1 साल से अधिक और 2 साल तक- 7.45%
  • 2 साल से अधिक को 3 साल तक- 7.50%
  • 3 साल से अधिक और 5 साल तक- 7.25%
  • 5 साल- 8%
  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%

रेकरिंग डिपॉजिट के ब्याज दरों में भी बदलाव

रिकरिंग डिपॉजिट के ब्याज दरों में भी बदलाव किया गया है। नए रेट 4 अक्टूबर से प्रभावी हो चुके हैं। 6 महीने के आरडी पर बैंक 6% रिटर्न दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 6 महीने से अधिक के टेन्योर पर 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा। 6 महीने से अधिक और 12 महीने तक के आरडी 7.25% रिटर्न मिलेगा। 60 महीने के रेकरिंग डिपॉजिट पर 8% ब्याज मिलेगा, इसपर अतिरिक्त रिटर्न भी वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिलेगा।

FD और RD की नई ब्याज यहाँ चेक करें