Fri, Dec 26, 2025

371 दिन के FD पर मिलेगा 8% रिटर्न, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन, प्रभावी हुए नए रेट, यहाँ जानें डिटेल 

Published:
लघु वित्त बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में कटौती की है। इसके बावजूद भी 8.25% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त रिटर्न भी मिल रहा है। आइए जानें कितने दिन के निवेश पर मिलता इंटरेस्ट मिलेगा?
371 दिन के FD पर मिलेगा 8% रिटर्न, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन, प्रभावी हुए नए रेट, यहाँ जानें डिटेल 

AI Generated

मई में अब तक कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में (Bank FD Rates) बदलाव कर चुके हैं । इस लिस्ट में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल हो चुका है। बैंक में 3 करोड़ रुपये के कम के सावधि जमा के लिए नई दरों का ऐलान कर दिया है, जो 5 मई 2025 से लागू होंगे। इंटरेस्ट रेट में कटौती की गई है। अब कुछ टेन्योर पर पहले से भी काम ब्याज मिलने वाला है।

संशोधन के बाद भी यह लघु वित्त बैंक आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को कम से कम 4 प्रतिशत और अधिकतम 8.25% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है, उनके लिए उनके लिए इंटरेस्ट रेट न्यूनतम 4. 50% और अधिकतम 8.75% है।

एफडी के लिए ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं। बैंक में स्पष्ट धनराशि प्राप्त होने के बाद जमाराशि को धनराशि प्राप्ति की तारीख पर लागू इंटरेस्ट पर बुक किया जाएगा। प्रीमेच्योर विड्रोल पर एक प्रतिशत की पेनल्टी लगता है। हालांकि यदि कोई 7 दिनों के भीतर फिक्स्ड डिपॉजिट को बंद कर देता है तो यह नियम लागू नहीं होता।

इतने दिन के एफडी पर मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न 

सबसे ज्यादा रिटर्न 2 साल यानी 730 दिन से लेकर 3 साल यानी 1095 दिन के टेन्योर पर ऑफर कर रहा है। यदि कोई सामान्य इतने दिन के लिए एफडी में निवेश करता है, तो उसे 8. 25% सलाना ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 8.75% रिटर्न मिलने वाला है। इसके अलावा 3 साल से अधिक और 4 साल के कम के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 8% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.50% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। इसके अलावा  371 दिन से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8% तक ब्याज मिल रहा है। बाकी सभी टेन्योर  के लिए इंटरेस्ट रेट 8% से कम है।

टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें 

  • 7 से 45 दिन- 4%
  • 46 से 90 दिन- 4.50%
  • 91 से 180 दिन- 5.25%
  • 181 दिन से लेकर 370 दिन- 6.25%
  • 371 दिन से लेकर 2 साल से कम- 7.50%
  • 2 साल से लेकर 3 साल- 8.25%
  • 3 साल से अधिक और 4 साल से कम- 8%%
  • 4 साल (1461 दिन) से लेकर 5 साल (1826)- 7.75%
  • 5 साल से अधिक और 10 साल- 7.25%