Fri, Dec 26, 2025

यह बैंक FD पर दे रहा 9% रिटर्न, ब्याज दरों में हुआ संशोधन, नए रेट लागू, निवेश से पहले करें चेक, यहाँ जानें डिटेल

Published:
एक लघु वित्त बैंक ग्राहकों को 9% तक ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को एक्स्ट्रा रिटर्न मिल रहा है। नई दरें प्रभावी हो चुके हैं। आइए जानें कितने दिन के टेन्योर पर कितना ब्याज मिलेगा?
यह बैंक FD पर दे रहा 9% रिटर्न, ब्याज दरों में हुआ संशोधन, नए रेट लागू, निवेश से पहले करें चेक, यहाँ जानें डिटेल

AI Generated Image

6 जून को आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद कई सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। इंटरेस्ट रेट में कमी आई है। इसमें स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है, जो ग्राहकों को 9% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। हाल ही में दरों में बदलाव किया है। नए रेट लागू हो चुके हैं। एसबीआई, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ोदा समेत कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों की तुलना में अधिक रिटर्न ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।

3 करोड रुपए से कम के निवेश पर कम से कम 3.50% ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। यदि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग का कोई व्यक्ति 7 दिन के लेकर 120 महीने टेन्योर में निवेश करते है तो उसे 4% से लेकर 9% तक ब्याज मिलेगा। हालांकि कुछ टेन्योर पर यह नियम लागू नहीं होता है। एक करोड़ रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये के नॉन-कोलेबल एफडी में निवेश करने पर 3.75% से लेकर 8.50% तक ब्याज बैंक रेगुलर कस्टमर को मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 4.25 प्रतिशत से लेकर 8.50% है।

इतने दिन के निवेश पर मिलेगा अधिकतम इंटरेस्ट

सबसे ज्यादा रिटर्न बैंक 18 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने दो दिन के एफडी पर बैंक ऑफर कर रहा है। सभी नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 9% है। इसके अलावा 12 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने के टेन्योर पर 8% तक रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है। 6 महीने 1 दिन से लेकर 12 महीने और 60 महीने 1 दिन से लेकर 120 महीने के टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% एक्स्ट्रा ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 12 महीने से अधिक और 36 महीने तक के किसी भी टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा। 18 महीने 1 दिन से लेकर 36 महीने के नॉन कॉलेबल एफडी (1 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये) पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है, इंटरेस्ट रेट 8.50% है।

टेन्योर के हिसाब से ब्याज दर चेक करें (FD Rates)

  • 7 दिन से लेकर 29 दिन- 3.50%
  • 30 से 45 दिन- 4.25%
  • 46 दिन से लेकर 3 महीने तक- 4.75%
  • 3 महीने 1 दिन से लेकर 6 महीने तक- 5.50%
  • 6 महीने 1 दिन से लेकर 12 महीने तक- 6.75%
  • 12 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने तक- 8%
  • 18 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने 2 दिन- 9%
  • 18 महीने 3 दिन से लेकर 36 महीने तक- 8.25%
  • 36 महीने 1 दिन से लेकर 60 महीने तक- 7.50%
  • 60 महीने 1 दिन से लेकर 120 महीने तक- 6.50%