टैक्स सेविंग FD पर तगड़ा रिटर्न, 7.50% से अधिक ब्याज दर, ये 6 बैंक हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें खबर 

कई बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर अच्छा ब्याज ऑफर कर रहे हैं । इंटरेस्ट रेट 7% से ज्यादा है। वरिष्ठ नागरिकों को बैंक एक्स्ट्रा ब्याज भी ऑफर कर रहे हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

अप्रैल में टीडीएस के नए नियम लागू होते ही एफडी पर अधिक टैक्स बेनेफिट मिलेगा। कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट सेविंग्स (Tax Saving FD) और निवेश के लिए एक अच्छा ऑप्शन समझते हैं। सरकारी और प्राइवेट सभी बैंक और एनबीएफसी ग्राहकों को टर्म डिपॉजिट पर अछा रिटर्न ऑफर करती हैं। ऐसे क्यों बैंक हैं, जो वर्तमान टैक्स सेविंग स्कीम पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है।

टैक्स सेविंग एफडी स्कीम पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के लिए 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। इससे करयोग्य इनकम और टैक्स देयता कम होती है। ऐसे फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 5 वर्ष होती है। समय से पहले विथ्ड्रॉल की अनुमति भी नहीं होती है। यदि आप भी 31 मार्च से पहले एफडी में निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो यह जान लें कि कौन-सा बैंक कितना ब्याज ऑफर कर रहा है।

यस बैंक 

प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक टैक्स सेवर एफडी पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8% है। इसमें निवेश की न्यूनतम राशि 10,000 रुपये है। वहीं एक वित्तवर्ष में 1,50,000 रुपये का निवेश ग्राहक कर सकते हैं।

डीसीबी बैंक 

प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक भी 5 साल के टैक्स सेविंग एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.90% है।

ये 2 बैंक दे रहे हैं 7.75% ब्याज

इंडसइंड और ऐक्सिस बैंक दोनों वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज टैक्स सेविंग एफडी पर ऑफर कर रहे हैं। ऐक्सिस बैंक टैक्स सेवर एफडी के लिए निवेश की सीमा न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% है। इंडसइंड बैंक सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये बैंक दे रहे हैं 7.60% रिटर्न 

  • आरबीएल बैंक सामान्य नागरिकों को 60 महीने यानि 5 साल के टैक्स सेविंग एफडी पर 7.10% ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.60% है।
  • फेडरल बैंक भी टैक्स सेवर एफडी पर बेहतर ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज दे रहा है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी स्कीम, एफडी, शेयर मार्केट इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता।)


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News