MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

एक साल के FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, 7% से ज्यादा ब्याज दर, ये 6 बैंक बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट

Published:
जून-जुलाई में कई बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है। पहले से कम रिटर्न देने का ऐलान किया है। कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो 7% से अधिक इंटरेस्ट एक साल के मैच्योरिटी स्लैब पर मिल रहा है। आइए जानें कहाँ सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा?
एक साल के FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, 7% से ज्यादा ब्याज दर, ये 6 बैंक बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट

AI Generated Image

जून में रेपो रेट घटने के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बड़ी गिरावट आई है। कई बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट में संशोधन किया है। अभी कुछ बैंक सावधि जमा (FD) पर आकर्षक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। एक साल के मैच्योरिटी स्लैब के लिए इंटरेस्ट 7% से भी ज्यादा है। हालांकि इस सूची में लघु वित्त और प्राइवेट सेक्टर बैंक शामिल हैं। यदि आप जुलाई में इनवेस्टमेंट की योजना बना रहे हैं तो ये अच्छा विकल्प बन सकते हैं।

1 साल के टेन्योर पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ऑफर कर रहा है। यदि कोई व्यक्ति 181 दिन से लेकर 365 दिन के टेन्योर को चुनता है तो उसे 7.50% ब्याज मिलेगा। वहीं 1 साल से अधिक और 376 दिन के टेन्योर पर 7.75% तक ब्याज ल लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 0.50% ज्यादा है। इसके अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक,  बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्विटस लघु वित्त बैंक भी तीन करोड़ रुपये से कम के निवेशक पर आकर्षक रिटर्न ग्राहकों को दे रहे हैं।

लिस्ट में ये तीन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल 

  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एक साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50% ब्याज जनरल सिटीजंस को ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिक यानी 60 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को 7.90% तक ब्याज मिल रहा है। तीन करोड़ रुपये से कम का निवेश ग्राहक कर सकते हैं।
  • इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक भी एक साल के मैच्योरिटी स्लैब पर अच्छा ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों को एक साल से लेकर 446 दिन के टेन्योर पर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.45% रिटर्न मिल रहा है।
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 महीने से लेकर 24 महीने से कम के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.65% रिटर्न ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एडिशनल इंट्रेस्ट भी मिलेगा।

ये प्राइवेट बैंक भी दे रहे आकर्षक रिटर्न 

  • प्राइवेट सेक्टर का बंधन बैंक भी 1 साल के एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.45 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% है।
  • आरबीएल बैंक भी इस लिस्ट में शामिल है। यदि कोई ग्राहक 365 दिन से लेकर 452 दिन का टेन्योर ऑप्शन चुनता है, तो उसे 7.10% ब्याज बैंक ऑफर करेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% रिटर्न मिल रहा है।

(Discalimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज शेयर मार्केट, एफडी या किसी योजना में निवेश की सलाह नहीं देता।)