MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

राहत भरी खबर: फिर बढ़ी फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते है, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Written by:Pooja Khodani
Published:
UIDAI ने फिर आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपलोड की आखिरी तारीख को एक साल बढ़ा दिया गया है। पहले डॉक्यूमेंट के साथ फ्री आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 जून 2025 थी लेकिन अब इसे 14 जून 2026 कर दिया गया है।
राहत भरी खबर: फिर बढ़ी फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते है,  जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Aadhaar Card Update Deadline: आधार कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब 14 जून 2026 तक फ्री में आधार अपडेट कर सकते है। यह मुफ्त सेवा केवल मायआधार पोर्टल पर उपलब्ध है।

ध्यान रहे आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डाटा, पता, डेट आफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत पड़ेगी। आधार अपडेट के लिए नाम, जन्मतिथि, रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। डेडलाइन खत्म होने के बाद आपको चार्ज देने होंगे। बायोमेट्रिक जानकारी में बदलाव करवाना है तो 100 रुपये और कोई डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करवाना है तो 50 रुपये की फीस देनी होगी।

आधार कार्ड है एक महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • भारत के नागरिकों के पास राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस और पैन कार्ड के अलावा भी बहुत से दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है, इनमें एक है आधार कार्ड। भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है।
  • यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है।
  • ये पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है, इससे यह अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।इसका उपयोग पैन डिटेल अपडेट करने या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में भी किया जाता है।

कहां कहां यूज होता है आधार कार्ड

सरकारी योजनाओं, बैंक खाते खोलने, ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग समेत कई कार्यों में किया जाता है। आधार कार्ड में हर व्यक्ति की डेमोग्राफिक जानकारी जैसे नाम, पता, उम्र, लिंग, और बायोमेट्रिक डेटा दर्ज होता है।

  • पहचान और पते का प्रमाण बनाने के लिए
  • सरकारी दस्तावेज़ (पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) बनवाने के लिए।
  • बैंकों में खाता खोलने और KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया के लिए।
  • सिम कार्ड खरीदने के लिए।
  • सरकारी योजनाओं और सब्सिडी योजनाएं (LPG गैस सब्सिडी, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, छात्रवृत्ति) के लिए
  • वृद्धावस्था पेंशन और जनकल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए
  • बैंक खातों में सीधा सब्सिडी ट्रांसफर (DBT) के लिए
  • पेंशन और भविष्य निधि (EPF) क्लेम करने के लिए
  • म्यूचुअल फंड और बीमा खरीदने में KYC के लिए
  • छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी लाभ लेने के लिए।
  • स्कूल और कॉलेज में प्रवेश के लिए
  • आयुष्मान भारत योजना (स्वास्थ्य बीमा) का लाभ।
  • कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के लिए आधार लिंक अनिवार्य
  • सरकारी नौकरियों में आवेदन और वेतन के लिए।
  • रेलवे और हवाई यात्रा की टिकट बुकिंग के लिए पहचान पत्र के लिए
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल्स पर KYC के लिए

कैसे करें आधार को अपडेट

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • My Aadhaar” पर क्लिक करें और “Update Your Aadhaar” विकल्प को चुनें।
  • अब आपको “Update Demographics Data Online” का विकल्प मिलेगा.।
  • इस पर क्लिक करके आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल (SSUP) पर पहुंचें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर लॉगिन करें।
  • अब आपके सामने आपकी जानकारी अपडेट करने का विकल्प आएगा “Name”
  • विकल्प पर क्लिक करें और सही नाम दर्ज करें।
  • नाम अपडेट करने के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र (जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आदि) की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको एक “Update Request Number (URN)” प्राप्त होगा।
  • आप इससे अपने अपडेट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।