Aadhaar Card Update Deadline 2024 : आधार कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है।अगर आपका आधार कार्ड 5 या 10 साल पुराना है और आपने उसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया है तो 5 दिनों के अंदर करवा लें।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पुराने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट 14 दिसंबर तय की है।
आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डाटा, पता, डेट आफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत पड़ेगी।आधार अपडेट के लिए नाम, जन्मतिथि, रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। डेडलाइन खत्म होने के बाद आपको चार्ज देने होंगे। बायोमेट्रिक जानकारी में बदलाव करवाना है तो 100 रुपये और कोई डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करवाना है तो 50 रुपये की फीस देनी होगी।
क्या है Aadhaar Card
- भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है।
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा यह जारी किया जाता है।
- यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है।
- ये पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है, इससे यह अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- इसका उपयोग पैन डिटेल अपडेट करने या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में भी किया जाता है।
कहां कहां यूज होता है आधार
- पहचान और पते का प्रमाण बनाने के लिए
- सरकारी दस्तावेज़ (पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) बनवाने के लिए।
- बैंकों में खाता खोलने और KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया के लिए।
- सिम कार्ड खरीदने के लिए।
- सरकारी योजनाओं और सब्सिडी योजनाएं (LPG गैस सब्सिडी, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, छात्रवृत्ति) के लिए
- वृद्धावस्था पेंशन और जनकल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए
- बैंक खातों में सीधा सब्सिडी ट्रांसफर (DBT) के लिए
- पेंशन और भविष्य निधि (EPF) क्लेम करने के लिए
- म्यूचुअल फंड और बीमा खरीदने में KYC के लिए
- छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी लाभ लेने के लिए.
- स्कूल और कॉलेज में प्रवेश के लिए
- आयुष्मान भारत योजना (स्वास्थ्य बीमा) का लाभ।
- कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के लिए आधार लिंक अनिवार्य
- सरकारी नौकरियों में आवेदन और वेतन के लिए।
- रेलवे और हवाई यात्रा की टिकट बुकिंग के लिए पहचान पत्र के लिए
- ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल्स पर KYC के लिए
कैसे करें Aadhaar Card को अपडेट
- सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद आधार नंबर से लॉगिन करना होगा।
- ‘proceed to update address’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।फिर आपको वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- इसके बाद ‘Document Update’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको डिटेल दिखेगी।
- डिटेल को वेरिफाई करना होगा और फिर अपली हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा।
- अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद 14 अंक का यूआरएन नंबर मिलेगा, जिसे सुरक्षित कर जांच सकते हैं।
- एड्रेस अपडेट करने के लिए Update Aadhaar online ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, फिर आपको एड्रेस ऑप्शन सेलेक्ट करना होगाा।
- Proceed to update Aadhaar पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी और फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैन जानकारी दर्ज करनी होगी।
- ध्यान रहे आधार कार्ड में जन्म तिथि को नामांकन के समय दर्ज की गई जन्म तिथि से अधिकतम तीन साल के साथ केवल एक बार अपडेट किया जा सकता है।
- आधार कार्ड पर जेंडर डिटेल्स भी केवल एक बार ही अपडेट किया जा सकता है।
भूल गए है अपना आधार नंबर, ऐसे करें पता
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आधार कार्ड में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर और फिर कैप्चा को एंटर करें।
- Send OTP के बटन पर टैप करना होगा।
- आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा।
- OTP डालने के साथ ही आप अगले पेज पर अपने आधार से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
- आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- अगर आपका आधार जरूरत के वक्त मिल नहीं रहा तो इस तरीके से आप मिनटों में अपना आधार नंबर पता कर सकते हैं।





