MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आज शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली फिसलन, यहां जानिए एशियाई बाजारों का हाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज फिर भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ है। आज सेंसेक्स में डेढ़ सौ अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 80,500 के स्तर पर देखा गया है, जबकि निफ्टी में भी आज 50 अंकों की फिसलन नजर आ रही है, जिसके चलते कारोबार 24,550 के स्तर पर देखा गया है।
आज शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली फिसलन, यहां जानिए एशियाई बाजारों का हाल

__indian stock market

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है। 8 अगस्त, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, सेंसेक्स डेढ़ सौ अंक तक गिर गया, जिसके चलते 80,400 के स्तर पर कारोबार देखा गया। आज बैंकिंग और आईटी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि एफएमसीजी सेक्टर और ऑटो सेक्टर में आज तेजी का रुख नजर आया है। निफ्टी पर नजर डालें तो इसमें आज करीब 50 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते कारोबार 24,550 के स्तर पर देखा गया है।

वहीं, आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जबकि 14 शेयर आज लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आए हैं। निफ्टी में भी मिला-जुला कारोबार नजर आया है। ज्यादातर शेयर हरे निशान में नजर आए, हालांकि कुछ शेयरों ने मार्केट को नीचे खींचने की कोशिश की है।

जापान के निक्केई में शानदार बढ़त

दूसरी ओर, आज एशियाई बाजारों में गिरावट नजर आ रही है। आज चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में दो अंकों की तेजी देखने को मिली, जिसके चलते कारोबार 3,642 के स्तर पर देखा गया, लेकिन इसके अलावा ज्यादातर सेक्टर गिरते हुए दिखाई दिए। आज हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.65% की गिरावट के साथ 24,916 के स्तर पर देखा गया है। वहीं, जापान के निक्केई में आज 909 अंकों की बढ़त देखने को मिली, जिसके चलते कारोबार 41,968 के स्तर पर देखा गया। हालांकि, कोरिया का कोस्पी भी आज 13 अंक नीचे फिसल गया, जिसके चलते कारोबार 3,214 के स्तर पर देखा गया।

बीते दिन इन शेयर में थी तेजी

बीते दिन के कारोबार पर नजर डालें तो गुरुवार, 7 अगस्त को सेंसेक्स 79 अंकों की बढ़त के साथ 80,623 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में भी कारोबार 22 अंकों की तेजी के साथ 24,596 के स्तर पर बंद हुआ। बीते दिन बीएसई स्मॉल कैप में कारोबार 1.14% की गिरावट के साथ ₹52,136 के स्तर पर बंद हुआ, हालांकि बीएसई मिड कैप में कारोबार 1.00% की गिरावट के साथ 45,279 के स्तर पर बंद हुआ। बीते दिन हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील में शानदार तेजी देखने को मिली, हालांकि अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ। बीते दिन सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर हरे निशान में बंद हुए।