MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Fuel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कई राज्यों में बदला भाव, 91 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड ऑयल, जानें डिटेल

Published:
Fuel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कई राज्यों में बदला भाव, 91 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड ऑयल, जानें डिटेल

Fuel Prices Today, Petrol Diesel Prices 6 अप्रैल, शनिवार की सुबह क्रूड ऑयल के कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। 0.57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ब्रेंट क्रूड की कीमत 91.17 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है। 0.37% की वृद्धि के साथ डब्ल्यूटीआई क्रूड 86.91 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के कीमतों में 2 रुपये की कटौती करने के बाद लगातार कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है।

इन राज्यों में हुआ बदलाव

भारत में तेल कंपनियां नियमित तौर पर ईंधन की कीमतों में बदलाव करती रहती हैं। हर सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी होते हैं। शनिवार को केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में फ्यूल के रेट में इजाफा देखा गया है।  तेलंगाना, महाराष्ट्र्, हरियाणा, असम और आंध्र प्रदेश में कमी आई है।

एमपी में ईंधन का हाल 

मध्य प्रदेश में ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत भी अलग है। राजगढ़ में पेट्रोल के कीमतों में 1.07 रुपये का इजाफा देखा गया है। यहां पेट्रोल 106.32 रुपये और डीजल की 92.80 रुपये प्रति लीटर है। छतरपुर, धार, पन्ना और उज्जैन में भी मामूली इजाफा देखा गया है। बड़वानी, देवास, खरगोन, रायसेन और सागर में ईंधन के कीमतों में मामूली कटौती हुई है।

एमपी में क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव

एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपये, इंदौर में 106.40 रुपये, जबलपुर में 106.50 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये, रीवा में 108.87 रुपये और उज्जैन में 106.82 रुपये है। एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, जबलपुर में 91.90 रुपये, इंदौर में 91.80 रुपये, रीवा में 94.06 रुपये और उज्जैन में 92.19 रुपये है।