जीडीपी अनुमान : 9.2% की दर से बढ़ सकती है भारत की इकोनॉमी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ पिछले वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) के मुकाबले इस वर्ष 9.2% की दर से बढ़ सकती है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7.3 फीसदी दर्ज किया गया था। अभी हाल ही में सरकार ने अनुमानित आंकड़े जारी किए हैं। दरअसल, एनएसओ के द्वारा जारी किए गए आकंड़े आरबीआई की ओर से जारी किए आंकड़ों से भी कम है। वहीं रिजर्व बैंक ने दिसंबर 2021 में हुई मॉनिटरी पॉलिसी में 9.5% की ग्रोथ का अनुमान लगाया था। सरकार टैक्स कलेक्शन और राजकोषीय घाटे के अनुमानों जैसे महत्वपूर्ण आंकड़ों की गणना के लिए बजट से पहले GDP अनुमान जारी करती है।

यह भी पढ़े… MP Board Exam : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 15 जनवरी तक मिला मौका


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”