211 दिन के FD पर मिलेगा 7.10% रिटर्न, इस सरकारी बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर, यहाँ चेक करें नए रेट 

बैंक ने नया एफडी वेरिएन्ट पेश किया है। जिसपर एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है। सामान्य नागरिकों बैंक अधिकतम 7% ब्याज दे रहा है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Bank FD Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसका नाम एसबीआई Patrons है। इसे विशेष कर 8 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए पेश किया गया है। जिस पर बैंक 10 बीपीएस यानि 0.10% ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।

इस एफडी में ग्राहक न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 3 करोड रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं। इसकी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक होगी। सिंगल या जॉइंट दोनों तरह का खाता भी खुलवा सकते हैं। नॉर्मल टर्म डिपॉजिट की तरह इस समय से पहले पैसे भी निकाल सकते हैं।

कितना मिलेगा ब्याज? (SBI Patrons FD)

एसबीआई वर्तमान में 7 दिन से लेकर 10 साल के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 7% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है। इन्टरेस्ट रेट 4% से लेकर 7.50% है। इस हिसाब से सुपर सीनियर सिटीजन को 4.10% से लेकर 7.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

टेन्योर के हिसाब से सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें (Fixed Deposit)

  • 7 दिन से लेकर 45 दिन- 3.50%
  • 46 दिन से 179 दिन- 5.50%
  • 180 दिन से 210 दिन- 6.25%
  • 211 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.50%
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम- 6.80%
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 7%
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.75%
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.50%

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News