Bank FD Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसका नाम एसबीआई Patrons है। इसे विशेष कर 8 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए पेश किया गया है। जिस पर बैंक 10 बीपीएस यानि 0.10% ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।
इस एफडी में ग्राहक न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 3 करोड रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं। इसकी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक होगी। सिंगल या जॉइंट दोनों तरह का खाता भी खुलवा सकते हैं। नॉर्मल टर्म डिपॉजिट की तरह इस समय से पहले पैसे भी निकाल सकते हैं।
कितना मिलेगा ब्याज? (SBI Patrons FD)
एसबीआई वर्तमान में 7 दिन से लेकर 10 साल के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 7% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है। इन्टरेस्ट रेट 4% से लेकर 7.50% है। इस हिसाब से सुपर सीनियर सिटीजन को 4.10% से लेकर 7.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
टेन्योर के हिसाब से सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें (Fixed Deposit)
- 7 दिन से लेकर 45 दिन- 3.50%
- 46 दिन से 179 दिन- 5.50%
- 180 दिन से 210 दिन- 6.25%
- 211 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.50%
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम- 6.80%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 7%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.75%
- 5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.50%