Tue, Dec 30, 2025

18 महीने के FD पर मिलेगा 8.60% रिटर्न, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन, चेक करें नए रेट

Published:
Last Updated:
लघु वित्त बैंक ने एफडी के लिए नए रेट प्रभावी कर दिए हैं। 6 महीने के टेन्योर पर बैंक 6% से अधिक रिटर्न दे रहा है। आइए जानें कितने दिन के टेन्योर पर कितना ब्याज मिल रहा है?
18 महीने के FD पर मिलेगा 8.60% रिटर्न, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन, चेक करें नए रेट

Bank FD Rates: सभी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी समय-समय पर फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन करते रहते हैं। अब एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ब्याज दरों में संशोधन किया है। 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी के लिए नए रेट 20 जनवरी 2025 से प्रभावी हैं।

लघु वित्तीय बैंक 7 दिन से लेकर 120 महीने के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.75 प्रतिशत से लेकर 8.10% ब्याज ऑफर कर रहा है। डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के सभी टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिकों 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज भी ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजंस के लिए इंटरेस्ट रेट 4.25 प्रतिशत से लेकर 8.60 प्रतिशत हैं।

इतने दिन के टेन्योर पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न (AU Small Finance Bank FD)

लघु वित्त बैंक सबसे ज्यादा रिटर्न 18 महीने के टेन्योर पर दे रहा है। एक साल से लेकर 120 महीने तक के अलग-अलग टेन्योर पर 7% से ज्यादा रिटर्न ऑफर कर रहा है। एक साल के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज बैंक दे रहा है।

टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें (Fixed Deposit)

  • 7 दिन से लेकर 1 महीने 15 दिन- 3.75%
  • 1 महीने 16 दिन से लेकर 3 महीने तक- 5.50%
  • 3 महीने 1 दिन से लेकर 6 महीने तक- 6%
  • 6 महीने 1 दिन से लेकर 12 महीने तक- 7.25%
  • 12 महीने 1 दिन से लेकर 15 महीने तक- 7.85%
  • 15 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने से कम- 7.50%
  • 18 महीने- 8.10%
  • 18 महीने 1 दिन से लेकर 24 महीने तक- 7.75%
  • 24 महीने 1 दिन से लेकर 36 महीने तक- 7.50%
  • 36 महीने 1 दिन से लेकर 45 महीने तक- 7.50%
  • 45 महीने 1 दिन से लेकर 60 महीने से कम- 7.25%
  • 7 महीने से लेकर 120 महीने तक- 7.25%