Bank FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश के लिए बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। सेविंग अकाउंट से ज्यादा रिटर्न मिलता है। कई लोग लंबे समय के लिए एफडी में पैसे जमा करना पसंद नहीं करते। ऐसे लोगों के लिए शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट बैंक द्वारा प्रदान किए जाते हैं। जिसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 12 महीने तक होती है। दरों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। स
कई ऐसे रकारी बैंक हैं जो 15 दिन के एफडी पर आकर्षक ब्याज दरों के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। इसमें ग्राहक 3 करोड रुपए से कम का निवेश कर सकते हैं। इस लिस्ट में बैंक ऑफ़ इंडिया, एसबीआई, बैंक ऑफ़ बड़ोदा और केनरा बैंक शामिल है। आइए जानें कौन-सा बैंक फिलहाल कितना ब्याज ऑफर कर रहा है-
एसबीआई एफडी रेट्स (State Of India)
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक 7 से लेकर 45 दिन के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 4% है। दरें 15 जून 2024 से प्रभावी हैं।
केनरा बैंक (Canara Bank)
पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन के एचडी पर 4% ब्याज ऑफर कर रहा है।बैंक अधिकतम 7.25% ब्याज सामान्य नागरिकों को वर्तमान में दे रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI Fixed Deposit)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा 15 दिन से 45 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 4.50% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 5% ब्याज मिल रहा है। ब्याज दरें 14 अक्टूबर 2024 से लागू है।
बैंक ऑफ इंडिया (BOI 15 Days FD)
बैंक ऑफ़ इंडिया भी 15 दिन के एफडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों को 15 दिन से लेकर 30 दिन के टेन्योर पर 3% ब्याज मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.50% है। इंटरेस्ट रेट 27 सितंबर 2024 से लागू है।