MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सोने ने फिर किया निवेशकों को खुश, 24 कैरेट का भाव 1 लाख के पार पहुंचा

Written by:Vijay Choudhary
Published:
सोने ने फिर किया निवेशकों को खुश, 24 कैरेट का भाव 1 लाख के पार पहुंचा

बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ बढ़त देखने को मिली। 24 कैरेट सोना एक दिन में 1140 रुपये बढ़कर 1,01,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि मंगलवार को इसका रेट 1,00,160 रुपये था। वहीं 22 कैरेट सोना 92,860 रुपये, और 18 कैरेट सोना 75,890 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है।

चांदी की बात करें तो इसमें भी तेजी दर्ज की गई है। चांदी 2000 रुपये महंगी होकर 1,18,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जो मंगलवार को 1,15,900 रुपये प्रति किलो थी।

आपके शहर में सोने के आज के रेट

देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में थोड़ा फर्क देखा जा रहा है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है।

22 कैरेट – 93,010 रुपये
18 कैरेट – 76,100 रुपये

मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,300 रुपये है।

22 कैरेट – 92,860 रुपये
18 कैरेट – 75,890 रुपये

इन शहरों में कीमतें लगभग एक जैसी बनी हुई हैं, जिससे लोगों को देशभर में रेट की पारदर्शिता देखने को मिलती है।

क्यों बढ़ते हैं सोने-चांदी के दाम?

सोने और चांदी की कीमतें हर दिन बदलती हैं और इसके पीछे कई कारण होते हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में बदलाव
सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों का उतार-चढ़ाव
वैश्विक आर्थिक अस्थिरता

जब दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आती है या कोई संकट होता है, तो लोग सोने को सुरक्षित निवेश मानकर उसमें पैसा लगाते हैं। इसी वजह से सोने की मांग बढ़ती है और दाम चढ़ जाते हैं।

भारत में गोल्ड का सामाजिक और निवेश दोनों में महत्व

भारत में सोना सिर्फ आभूषण नहीं, बल्कि लोगों के लिए भावनाओं और सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक भी है। शादी, त्योहार या किसी खास मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही, सोना एक मजबूत निवेश विकल्प भी है। महंगाई के मुकाबले सोने ने बेहतर रिटर्न दिया है, यही कारण है कि लोगों की इसमें रुचि बनी रहती है।