सोना खरीदने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिन से लागू होंगे नए रूल्स, ग्राहकों पर पड़ेगा असर

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Gold Hallmarking Rules: सरकार ने सोने के आभूषणों की खरीददारी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। जिसका असर दुकानदारों और ग्राहकों दोनों पर ही पड़ेगा। दरअसल, अब बिना हॉलमार्क के गोल्ड ज्वैलरी मान्य नहीं होगी। नए नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक अब केवल 6 डिजित के अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग को मान्यता नहीं मिलेगी।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि 31 मार्च के बाद हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) के बिना दुकानदार सोने के आभूषण नहीं बेच पाएंगे। इस निर्णय ने 4 और 6 डिजित हॉलमार्क के बीच होने वाले कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। मंत्रालय के मुताबिक अब 4 नंबर वाले हॉलमार्क बंद हो जाएंगे। यह कदम सरकार ने देश में हो रहे नकली गहने की बिक्री पर रोक लगाने के लिए उठाया है। हालांकि ग्राहक पुराने गहनों को बेच पाएंगे।

बता दें कि एचयूआईडी नंबर से गोल्ड ज्वैलरी के शुद्धता की पहचान होती है। सोने के सभी आभूषणों में अब 6 डिजिट का हॉलमार्क नंबर होना अनिवार्य होगा। इस नंबर से गहने से जुड़ी सभी जानकारी होती है। इसमें शुद्धता, वजन और खरीददारी की जानकारी उपलब्ध होती है। दुकानदारों को बीआईएस के पोर्टल पर ये डिटेल्स अपलोड करनी होती है। हर एक गहने के लिए HUID अलग और यूनिक  होता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News