नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 15 जून से देशभर में सोने के आभूषणों (Gold jewellery) और कलाकृतियों पर हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking 2021) अनिवार्य होने वाली है। इसके पहले आज शुक्रवार को एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में गिरावट देखने को मिली है।शुक्रवार को कारोबार के दौरान एमसीएक्स पर जून वायदा गोल्ड का दाम 136 रुपए फिसलकर 48,445 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
MP Weather Alert : मप्र के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार, मानसून की दस्तक जल्द
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम (Gold Silver Rate) बिना किसी बदलाव के 1,896 डॉलर प्रति औंस रहा।इस हफ्ते सोने का दाम बढ़कर 1,912.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो जनवरी के बाद सबसे ज्यादा दाम है।वहीं, जुलाई वायदा चांदी कीमत 334 रुपए लुढ़ककर 71,385 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज यानी 28 मई की सुबह 24 कैरट सोने की कीमतों में 223 रुपये की गिरावट के साथ 24 कैरट सोने की कीमत 48,587 रुपये प्रति 10 ग्राम रही वहीं चांदी का रेट 62 रुपये नीचे आने के साथ 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी का दाम 70588 रुपये पर पहुंच गया।
मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को तोहफा, पेंशन अंशदान में 4% की बढ़ोत्तरी के आदेश जारी
इससे पहले गुरुवार को बाजार में सोने की कीमत में 385 रुपये की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत 48810 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं चांदी कीमतों में 1216 रुपये की नीचे आने के साथ999 शुद्धता वाली 1 चांदी के रेट 70650 पर पहुंच गए।
अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो शुक्रवार को (Gold Silver Rate 28 May) इंदौर में हुए प्राइवेट कामकाज में सोना केडबरी-रवा 49800 रुपये, सोना (RTGS) 49800 रुपये, सोना 22 कैरेट (91.60) 45625 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। गुरुवार को सोना केडबरी-रवा 50150 रुपये पर बंद हुआ था। इसी तरह शुक्रवार को इंदौर में चांदी चौरसा 70900 चांदी कच्ची 70950 चांदी (RTGS) 72300 रुपये प्रति किलो रह गई। गुरुवार को चांदी चौरसा 70700 रुपये पर बंद हुई थी।