MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

Gold Silver Rate : तेजी के साथ शुरू हुआ कारोबार, जानें आज के रेट

Written by:Atul Saxena
Gold Silver Rate : तेजी के साथ शुरू हुआ कारोबार, जानें आज के रेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  नया कारोबारी सप्ताह शुरू होते ही सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Rate) में तेजी देखने को मिली।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोमवार को सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला और तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ।  वहीँ चांदी के कारोबार में भी तेजी देखी गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का जून वायदा बाजार का भाव (Gold Rate) 63 रुपये की तेजी के साथ 48,605 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा है वहीँ चांदी का जुलाई वायदा बाजार का भाव (Silver Rate) 351 रुपये तेजी के साथ 71,962 रुपये प्रतिकिलो पर ट्रेंड हो रहा है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली हाईकोर्ट का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने से इनकार, याचिकाकर्ता पर 1 लाख जुर्माना

इंटरनेशनल मार्केट में इस रेट पर हो रहा कारोबार   

उधर इंटर नेशनल मार्केट में भी सोने के भाव (Gold Rate) में तेजी देखने को मिल रही है।  अमेरिका में सोने का भाव  (Gold Rate) 3.05 डॉलर तेजी के साथ 1907.35 डॉलर प्रति औंस के रेट पर है।  वहीं चांदी का कारोबार (Silver Rate) 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 28.05 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

भारत के चार महानगरों में ये चल रहा सोने चांदी का भाव 

दिल्ली सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 46,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 50,770 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, वहीं चांदी का भाव (Silver Rate) 71,600 रहा ,  मुंबई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 46,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 47,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा वहीं चांदी का भाव (Silver Rate) 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।  चैन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 46,130 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 50,320 रुपयर प्रति दस ग्राम रहा वहीं चांदी का भाव  (Silver Rate) 76,200 रूपए प्रति किलोग्राम रहा।  कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 48,180 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 50,760 रुपये प्रति दस ग्राम रहा वहीं चांदी का भाव (Silver Rate) 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

ये भी पढ़ें – आज से दिल्ली Unlock की ओर, इन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा