Sun, Dec 28, 2025

Gold Silver Rate : सोने की कीमत में तेजी, नहीं बदले चांदी के रेट, ये हैं ताजा भाव

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Gold Silver Rate : सोने की कीमत में तेजी, नहीं बदले चांदी के रेट, ये हैं ताजा भाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में बदलाव के आधार पर भारत में लोग खरीदारी का मूड बनाते हैं। जब सोना चांदी सस्ते होते हैं तो निवेशक और खरीदार मार्केट पहुँचते हैं लेकिन यदि शादी के लिए या अन्य कोई मागलिक काम के लिए सोने चांदी की खरीद की जाती है तो फिर बहुत कम लोग रेट देखते हैं।

सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में जारी उतार चढ़ाव के बीच शनिवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट ने सोने चांदी की कीमतें (Gold Silver Rate) जारी की। वेबसाइट के मुताबिक शनिवार सुबह सोने की कीमत (Gold Rate) में 41 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई, वहीं चांदी की कीमत (Silver Rate) में कोई बदलाव नहीं हुआ।

शनिवार सुबह 22 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) 47,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है जबकि चांदी की कीमत (Silver Rate) 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है।

चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव
शहर रुपये प्रति दस ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार 47,000
मुंबई सराफा बाजार 47,080
कोलकाता सराफा बाजार 47,260
चेन्नई सराफा बाजार 44,650

 

चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव

शहर रुपये प्रति दस ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार 51,239
मुंबई सराफा बाजार 48,080
कोलकाता सराफा बाजार 49,960
चेन्नई सराफा बाजार 48,710

 

चार महानगरों में चांदी का भाव
शहर रुपये प्रति किलो ग्राम
दिल्ली सराफा बाजार 63,600
मुंबई सराफा बाजार 63,600
कोलकाता सराफा बाजार 63,600
चेन्नई सराफा बाजार 67,400
कैरेट का मतलब क्या होता है?
कैरेट, सोने की शुद्धता मापने का अधिकृत पैमाना होता है। जितना ज्यादा कैरेट होगा सोने की शुद्धता उतनी अधिक होगी। यानि बोलचाल की भाषा में सोना उतना ही खरा होगा। सोने की कीमत भी उसकी शुद्धता के हिसाब से ही तय होती है।  24 कैरेट सोना 100 प्रतिशत शुद्ध होता है, ये बहुत नाजुक और नरम होता है इसकी ज्वलेरी बनना मुश्किल होता है इसलिए आमतौर पर ज्वेलरी 18 कैरेट और 22 कैरेट में बनाई जाती है।