भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में जारी गिरावट का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार के बाद बुधवार को भी दिल्ली के सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में कमीं दर्ज की गई। बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 87 रुपये की गिरावट के साथ 47,225 रुपये प्रति दस ग्राम पर था वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी 274 रुपये की गिरावट के साथ 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
गौरतलब है कि सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में गिरावट का क्रम लगातार जारी है। मंगलवार को जहाँ सोना 47,312 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था उसमें बुधवार को सुबह 87 रुपये की गिरावट देखी गई जबकि मंगलवार को चांदी 68,198 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी जिसमें बुधवार को सुबह 274 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें – MP News: वित्तीय संकट से जूझ रही शिवराज सरकार ने केंद्र से की बड़ी मांग
सोने की कीमत में जारी गिरावट का क्रम 12 दिनों से जारी है , पिछल 12 दिनों में सोना 2109 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है वहीँ चांदी की कीमत 4805 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो चुकी है।