Gold Silver Rate: सोने-चांदी के खरीदारों को लगा बड़ा झटका, आज कीमतों में भारी उछाल, जाने बाजार का हाल

gold silver rate today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर 14 जनवरी 2022 शुक्रवार को भी सोने और चांदी (Gold silver rate) की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा। गुरुवार 14 जनवरी 2022 को गुड रिटर्न्स वेबसाइट सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Price) जारी की। जिसके मुताबिक संक्रांति के मौके पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में सुबह से ही उछाल देखने को मिल रहा है। सोने की कीमत 48,210 रूपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेन करे वही चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखी गई है। 1 किलो चांदी की कीमत 61828 रूपए में मिल रही है।

Good Returns के अनुसार 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत ₹48017 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेन हो रही है जबकि 916 शुद्धता वाले सोने के दाम ₹45571 प्रति 10 ग्राम। वहीं चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 999 प्योरिटी की 1 किलो चांदी की कीमत 61128 रूपए तय की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi