IPO में निवेश करने का सुनहरा मौका, खुलने वाले हैं इन 4 कंपनियों के आईपीओ, मिलेगा बंपर लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगले हफ्ते चार बड़ी कंपनियां आईपीओ खुलने जा रही हैं, जिससे निवेशकों को बंपर लाभ भी होगा। भारत की चार कंपनियां इनिशियल पब्लिक ऑफर (Upcoming IPO) ला रही हैं, जिसमें बिकाजी फूड्स भी शामिल है। इन कंपनियों के कुल आईपीओ का साइज़ 4,500 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX), बिकाजी फूड्स (Bikaji Foods), मेदांता (Medanta) और फ्यूजन लिमिटेड (Fusion Limited) शामिल है।

बिकाजी फूड्स

‘बिकाजी फूड्स मिठाई और स्नैक्स बेचने वाली कंपनी में से एक है। भारत में इस कंपनी का व्यापार काफी बड़ा है। इन कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर को खुल रहा है और 7 नवंबर को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ का साइज़ करीब 900 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ ऑफर -फॉर-सेल है। इस कंपनी के शेयरहोल्डर और प्रोमोटर करीब 2,973 करोड़ शेयरों की बिक्री करने वाले हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"