Pensioners Pension, LIC PMVVY Scheme : अगर आप सीनियर सिटिजन की कैटेगरी में पहुंच चुके हैं तो नया अपडेट जान लेना आपके लिए जरूरी है। भारतीय जीवन बीमा निगम की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की आखिरी तारीख अब नजदीक है। ये तारीख है, 31 मार्च 2023. इस सरकारी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सेविंग करने पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट तो मिलता ही है। पेंशन बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
क्या है ये योजना?
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को भारत सरकार ने 2017 में शुरू किया था। ये योजना 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए है, जो गारंटीड पेंशन भी देती है। इस योजना के तहत निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अपना खर्च पूरा करने के लिए पेंशन का लाभ भी मिलता है। योजना के तहत 15 लाख रु. तक जमा किए जा सकते हैं।
नियम और शर्त
इसमें निवेश के लिए कम से कम आयु 60 साल होनी चाहिए। पॉलिसी की समय सीमा दस साल है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने कम से कम एक हजार रु. तिमाही पर 3 हजार रूपए, छह महीने पर 6000 और सालभर में 12 हजार रूपए की पेंशन मिलती है। हर महीने मिलने वाली अधिकतम पेंशन 9,250 रूपए है।
कितना मिलेगा ब्याज
प्रधानमंत्री वंदन वय योजना के तहत सालाना ब्याज 7.4 फीसदी मिलता है। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग अगर 15 लाख रूपए तक निवेश करते हैं तो उन्हें 9,250 रु. प्रति माह पेंशन मिलती है। अगर पति पत्नी दोनों मिलकर इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें 18,300 रु. प्रतिमाह की पेंशन मिलती है।