इस सरकारी कंपनी के निवेशकों के लिए शानदार खुशखबरी! अब मिलेगा इतना डिविडेंड

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है। दरअसल, एक सरकारी कंपनी ने अपने निवेशकों को भारी डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बोर्ड द्वारा 2024-25 के लिए प्रति शेयर 3.50 रुपए का चौथा और अंतिम डिविडेंड मंजूर किया गया है।

अगर आप भारतीय शेयर बाजार के निवेशक हैं और खासतौर पर सरकारी कंपनियों में निवेश करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद शानदार हो सकती है। बता दें कि सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने 2025-26 के लिए 1,40,000 करोड़ रुपए के उधारी प्लान को मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा, बोर्ड ने 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड भी मंजूर किया है, जो 3.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के निवेशक हैं, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

2025-26 के लिए 1,40,000 करोड़ रुपए के उधारी प्लान को मंजूरी दी

दरअसल, 12 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने 2025-26 के लिए 1,40,000 करोड़ रुपए के उधारी प्लान को मंजूरी दी है। साथ ही, बोर्ड ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बोर्ड 2024-25 के लिए प्रति शेयर 3.50 रुपए का चौथा और अंतिम डिविडेंड देगा। यह डिविडेंड TDS कटौती के अधीन होगा। बोर्ड की बैठक में डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2025 तय किया गया है। सभी निवेशकों को यह डिविडेंड 11 अप्रैल 2025 तक भुगतान कर दिया जाएगा। इसके अलावा, इस बोर्ड बैठक में एक और बड़ा निर्णय लिया गया है। दरअसल, कंपनी का नाम बदलने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया है।

नाम बदलकर “PFC लिमिटेड” किया जा सकता

हालांकि, अब तक कंपनी के नए नाम को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन संभावना है कि “पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड” का नाम बदलकर “PFC लिमिटेड” किया जा सकता है। इसके लिए अभी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) की मंजूरी बाकी है। इसके अलावा, कंपनी को नाम बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), स्टॉक एक्सचेंज और अन्य नियामक एजेंसियों से भी मंजूरी लेनी होगी। PFC के शेयरों की बात करें, तो पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर में 5% की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, YTD (Year to Date) आधार पर देखा जाए, तो यह शेयर 1 साल में 12% तक गिर चुका है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News