Government Schemes: इन 4 सरकारी योजनाओं में करें निवेश, हर महीने अकाउंट में आएंगे पैसे

Government Schemes For Monthly Income: मासिक आय हर इंसान की जरूरत होती है। चाहे वो कम हो या ज्यादा। भारत सरकार कई योजनाएं चलाती हैं। जिसका लाभ उठा कर नागरिक मंथली इनकम का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप भी ऐसे प्रोग्राम की तलाश में हैं, जिससे हर महीने आपको कमाई होती रहे। तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। हम आपको उन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सुरक्षित निवेश के विकल्प के साथ-साथ अच्छा-खासा मुनाफा भी होता है।

लॉंग-टर्म गवर्नमेंट बॉन्ड्स

मंथली इनकम के लिए Government Bond बहुत अच्छा ऑप्शन माना जाता है। भारत सरकार विभिन्न प्रकार के बॉन्ड की सेवाएं उपलब्ध करवाती है। इस लिस्ट में सॉव्रिन गोल्ड बॉन्ड, इंफ्लेशन इंडेक्स्ड बॉन्ड, 7.75% GOI  सेविंग्स बॉन्ड और ज़ीरो कूपन बॉन्ड शामिल हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"