MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

GST Rate Reduce: सरकार का जनता को तोहफा, घटाई इन होम अप्लायंस की जीएसटी दर

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
GST Rate Reduce: सरकार का जनता को तोहफा, घटाई इन होम अप्लायंस की जीएसटी दर

Gst Rate Reduce On Home Appliances: अगर आप स्मार्टफोन, फ्रीज, टीवी, एसी या फिर घरेलू उपयोग की कोई अन्य वस्तु खरीदने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद टीवी फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होने जा रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जीएसटी दरों में भारी कटौती की है और आने वाले समय में यह सारे सामान सस्ते दामों में मिलने वाले हैं।

इन चीजों पर कम हुई जीएसटी दर

केंद्र सरकार द्वारा मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर मिक्सर समेत कई सारे होम अप्लायंसेज का जीएसटी दर घटाया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से सामानों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें गीजर, कूलर, पंखे पर लगने वाले 31% के जीएसटी टैक्स को 18% कर दिया गया है। मोबाइल फोन, एलईडी बल्ब, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे उपकरणों पर लगने वाला 31.3% जीएसटी टैक्स 12% हो गया है।

 

27 इंच के टीवी सस्ते

वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगर 27 इंच या उससे कम साइज की टीवी खरीदी जाती है तो कम पैसे चुकाने होंगे। 27 इंच की टीवी पर लगने वाले का 31.3% जीएसटी अब 18% हो गया है। हालांकि, 27 इंच और उससे कम साइज के टीवी की जीएसटी दर बदली गई है। बड़े टीवी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।