HDFC बैंक खाताधारक ध्यान दें! 12 अक्टूबर को बंद रहेंगी ये सेवाएं, डाउनटाइम अलर्ट जारी

एचडीएफसी बैंक ने डाउनटाइम अलर्ट जारी किया है। कुछ घंटे के लिए कई बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। सही समय पर काम पूरा न करने पर ग्राहकों को लेमड़ें में परेशानी हो सकती है। 

यदि आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है,  तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने कुछ सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद (HDFC Bank Alert) करने की घोषणा की है। शेड्यूल मेंटेनेंस को लेकर डाउन टाइम अलर्ट जारी किया गया है। 12 अक्टूबर रविवार को कुछ घंटे के लिए कुछ बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी। इस बात की जानकारी बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट hdfcbank.com पर दी है। जानकारी के लिए बता दें रविवार होने के कारण इस दिन सभी बैंक भी बंद रहेंगे।

सभी बैंक एक निश्चित समय पर अपने सिस्टम को अपडेट करते हैं। इस दौरान सेवाएं बाधित रहती हैं। इसकी जानकारी बैंक ग्राहकों को पहले ही दे देते हैं। ताकि उन्हें ट्रांजैक्शन में कोई परेशानी न हो और वे समय रहते इन सेवाओं से संबंधित काम पूरा कर निपट सकें।

इन डिजिटल सेवाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा 

12 अक्टूबर को रात 12:00 से लेकर सुबह 5:00 तक एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग पर “Offers” की सुविधा बंद रहेगी। इस दौरान ग्राहक डिस्काउंट या कैशबैक ऑफर, प्रमोशन स्कीम ईएमआई ऑफर न देख पाएंगे न ही क्लेम कर पाएंगे।

इसी दिन सुबह 1:00 से लेकर सुबह 5:00 तक म्युचुअल फंड ट्रांजैक्शन की सुविधा भी बंद रहने वाली। एचडीएफसी नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कस्टमर म्युचुअल फंड से जुड़ी स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे। न ही पुराने निवेश को रिडीम कर पाएंगे। एसआईपी, फंड स्विच, फंड का बैलेंस या पोर्टफोलियो देखने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं रहेगी। यह कदम सर्विस में सुधार के लिए उठाया गया है। ये सेवाएं 11 अक्टूबर को भी बंद की गई थी।

फॉरेक्स कार्ड सर्विस भी बंद रहेगी 

12 अक्टूबर 3 AM लेकर 6:00 AM तक पूरे 3 घंटे नेट बैंकिंग प्रीपेड कार्ड के जरिए फॉरेक्स कार्ड लोडिंग एंड इंस्टेंट रिलोड की सुविधा भी बंद रहेगी। कस्टमर इस दौरान कस्टमर फॉरेक्स कार्ड में पैसे नहीं जोड़ पाएंगे। न ही इंस्टेंट रिलोड सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इससे यह काम निपटा लें। मेंटेनेंस के दौरान दोबारा रिलोड की अनुमति भी नहीं होगी। हालांकि एटीएम विथ्ड्रॉल, ईकॉम, टैप एंड पे और POS ट्रांजेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।


Other Latest News