MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, इस दिन बंद रहेगी कई सेवाएं, होगी दिक्कत, नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन, सही समय पर निपटा लें काम 

Published:
एचडीएफसी बैंक की कई सेवाएं 22 जून को बंद रहेगी। रखरखाव कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसकी जानकारी ग्राहकों को होनी चाहिए चाहिए। ताकि वे सही समय पर जरूरी काम पूरा कर सकते हैं।
HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, इस दिन बंद रहेगी कई सेवाएं, होगी दिक्कत, नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन, सही समय पर निपटा लें काम 

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। 22 जून रविवार को कई सेवाएं बाधित रहेगी। इस हफ्ते लगातार तीन दिन विभिन्न सेवाओं के रखरखाव का ऐलान प्राइवेट सेक्टर बैंक ने किया है। इस दौरान सर्विस को सुधारने का काम होगा। ताकि ग्राहकों बिना किसी रुकावट बैंकिंग काम कर सकें। बता दें कि 20 और 21 जून को कई सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को नहीं मिला था। हालांकि सेवाएं कुछ 15 मिनट से लेकर 4 घंटों के लिए ही बाधित थी। अब 22 जून को कुछ घंटों के लिए कई सर्विस बंद रहेगी।

22 जून को सुबह 2 बजे से लेकर 2:45 बजे HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप और नेटबैंकिंग सुविधा बंद रहेगी। 45 मिनट तक पैसों के लेनदेन में परेशानी होगी। इसके अलावा अन्य तीन सेवाएं भी अलग-अलग समय पर उपलब्ध नहीं रहेगी। ध्यान रखें कि सर्विस केवल निर्धारित समय के लिए बंद रहेगी। इसके बाद फिर से पहले की तरह कस्टमर्स इनका लाभ उठा पाएंगे। इसलिए ग्राहकों को समय रहते जरूरी काम पूरा करने की सलाह दी जाती है। रविवार होने के कारण बैंक के सभी ब्रांच भी बंद रहेंगे। हालांकि एटीएम से कैश विथ्ड्रॉल और अन्य सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए भी ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

22 जून को उपलब्ध नहीं रहेगी ये सेवाएं, जान लें समय 

  • सुबह 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक (5 घंटे)- नेटबैंकिंग पर ऑफर टैब सुविधा
  • सुबह 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक (4 घंटे)- डीमैट ट्रांजेक्शन
  • सुबह 2:00 बजे से सुबह 2:45 बजे तक (45 मिनट)- एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप और नेटबैंकिंग
  • सुबह 5 बजे से लेकर सुबह 7:30 बजे तक (2 घंटे 30 मिनट)- क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन

20 और 21 जून कब और कौन-सी सर्विस थी बंद? 

बता दें कि 20 जून रात 11:45 बजे से लेकर 21 जून 12:45 AM तक पूरे एक घंटे यूपीआई सर्विस उपलब्ध थी। वहीं 21 जून सुबह 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक 4 घंटे डीमैट ट्रांजेक्शन प्रभावित था। इसी दिन सुबह 1:30 बजे से लेकर सुबह 01:45 बजे (15 मिनट) तक एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप सर्विस बंद थी।