Fri, Dec 26, 2025

HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, 3 दिन बंद रहेगी कई सेवाएं, अलर्ट जारी, समय रहते निपटा लें काम

Published:
एचडीएफसी बैंक की कई सेवाएं 18, 24 और 25 जनवरी को बाधित रहेगी। दो दिन ग्राहक यूपीआई सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, 3 दिन बंद रहेगी कई सेवाएं, अलर्ट जारी, समय रहते निपटा लें काम

HDFC Bank Downtime Alert: एचडीएफसी बैंक अकाउंटहोल्डर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। प्राइवेट सेक्टर बैंक ने डाउनटाइम अलर्ट जारी किया है। 3 दिनों तक अस्थायी रूप से कई बैंकिंग सेवाएं बंद रहेगी। इसलिए ग्राहकों को समय रहते जरूरी काम निपटाने की सलाह दी जाती है।

बैंक ने सभी ग्राहकों को उनके पंजीकृत ईमेल एड्रेस पर डाउनटाइम से संबंधित नोटिफिकेशन अलर्ट भेजा है। उन्हें इस दौरान अन्य विकल्पों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। हालांकि ग्राहकों के हितों का ख्याल रखते हुए मेंटेन्स टाइम की प्लानिंग की गई है।

दो दिन ग्राहक नहीं कर पाएंगे यूपीआई ट्रांजेक्शन

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 18 और 25 जनवरी को ग्राहकों को यूपीआई सेवा का लाभ नहीं मिलेगा। दोनों दिन 3-3 घंटे यूपीआई सेवा मेंटेन्स कार्य चलेगा। सेवाएं 12 AM से लेकर 3AM तक 3 घंटे बाधित रहेगी।

इस दौरान ग्राहक सेविंग/करेंट अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। न ही एचडीएफसी बैंक के जरिए मर्चेन्ट यूपीआई लेनदेन कर पाएंगे।

24 जनवरी को बंद रहेगी ये सेवाएं 

24 जनवरी रात 10 बजे से लेकर 25 जनवरी दोपहर 2 बजे तक कुल 16 घंटे तक भी कई सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान एसएमएस बैंकिंग, चैटबैंकिंग और फोनबैंकिंग आईवीआर सर्विस का लाभ कस्टमर्स नहीं उठा पाएंगे।