भारतीय शेयर बाजार में एक मिनट में लाखों का कारोबार हो जाता है। दरअसल ऐसे में जब किसी दिन शेयर बाजार में अवकाश रहता है तो निवेशकों के मन में इस अवकाश की वजह जानने की इच्छा होती हैं। वैसे तो शेयर बाजार शनिवार और रविवार बंद रहता है। सोमवार से शुक्रवार इसमें जमकर कारोबार किया जाता है। लेकिन जब वीक डे में अवकाश के कारण कामकाज नहीं होता है तो निवेशकों के मन में अवकाश किस कारण से है यह जानने की इच्छा प्रकट होती है।
दरअसल अब 15 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहने वाला है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार बंद होने से निवेशकों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। यदि आपके मन में भी अवकाश को लेकर कोई सवाल है तो इस खबर में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।
15 नवंबर को किसलिए बंद रहेगा शेयर बाजार?
बता दें कि यह अवकाश गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में होने वाला है। गुरुनानक जयंती के चलते भारतीय शेयर बाजार के साथ साथ देश बड़े बैंक भी बंद रहने वाले हैं। 15 नवंबर को देशभर में गुरुनानक जयंती का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा और गंगा दशहरा (गंगास्नान) का पर्व भी है। हालांकि देश में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहने वाला है। दरअसल शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यह हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन होता है। इस हफ्ते शुक्रवार के दिन अवकाश के कारण कारोबार नहीं होगा।
15 नवंबर को देश के सभी बड़े बैंक भी रहेंगे बंद
इसके साथ ही 15 नवंबर को देश के सभी बड़े बैंक भी बंद रहने वाले हैं। दरअसल 15 नवंबर को बैंकों में कोई कामकाज नहीं किया जाएगा। ऐसे में अगर आप बैंक से रिलेटेड कोई काम करना चाहते हैं तो इसे इससे पहले निपटा सकते हैं। बता दें कि 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, जम्मू, राजस्थान, चंडीगढ़, नागालैंड, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर के बैंकों में अवकाश रहेगा। दरअसल शेयर बाजार में शुक्रवार को अवकाश होने से 3 दिन का कारोबार ब्रेक लगा है।