138 रुपए से महज 10 रूपए पर कैसे आ गया यह शेयर? अभी भी निवेशक जता रहे कंपनी पर भरोसा!

2 अगस्त 2024 को स्टार लाइनअप इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises Ltd) के शेयर की कीमत पर नजर डालें तो इसकी कीमत 138 रुपए शेयर थी। लेकिन आज के समय में इसकी शेयर की कीमत लगभग 10.82 पर आ गई है। जानिए इतनी गिरावट की वजह क्या है?

Rishabh Namdev
Published on -
138 रुपए से महज 10 रूपए पर कैसे आ गया यह शेयर? अभी भी निवेशक जता रहे कंपनी पर भरोसा!

क्या आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं? यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपके लिए यहां खबर महत्वपूर्ण हो सकती है। दरअसल कभी-कभी शेयर बाजार में अत्यधिक मुनाफा कमाया जाता है, तो कभी-कभी निवेशकों को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है। पिछले कुछ हफ्तों पर नजर डाली जाए तो भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार देखने को मिला है। दरअसल इससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं बीते दिन शेयर बाजार में स्टार लाइनअप इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises Ltd) के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा।

हालांकि सोचने वाली बात यह है, कि एक समय पर यहां शेयर ₹138 का हुआ करता था। लेकिन लगातार गिरावट के बाद यह शेयर ₹10 पर आकर खड़ा हो गया है। ऐसे में इस खबर में हम जानेंगे कि इस शेयर में इतनी गिरावट क्यों देखने को मिली? वही गिरावट के बाद भी निवेशकों द्वारा इस शेर पर इतना भरोसा क्यों किया जा रहा है?

क्या है कंपनी का काम?

स्टार लाइनअप इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises Ltd) हीरे और ज्वेलरी मैं कारोबार करती है। दरअसल 2024 25 की जुलाई सितंबर तिमाही पर नजर डाली जाए तो कंपनी ने लगभग 3.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है। जो लगभग दोगुने से भी ज्यादा बताया जा रहा है। वही रेवेन्यू की बात की जाए तो कंपनी के इस मुनाफा के बाद रेवेन्यू दोगुना हो चुका है। वहीं पिछले फाइनेंशियल ईयर पर भी नजर डालें तो कंपनी ने लगभग 9.7 करोड रुपए का मुनाफा कमाया है और आए को 24.43 करोड रुपए कर लिया है।

कैसे 138 रुपए से ₹10 पर आया शेयर?

अब समझते हैं कि यह शेयर 138 रुपए होने के बाद ₹10 पर कैसे आ गया। दरअसल 2 अगस्त 2024 को इसकी कीमत पर नजर डालें तो इसकी कीमत 138 रुपए शेयर थी। लेकिन आज के समय में इसकी शेयर की कीमत लगभग 10.82 पर है। लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी गिरावट कैसे नजर आई? दरअसल कंपनी ने हाल ही के समय में 1:5 के बोनस शेयर की घोषणा की थी। इसके साथ ही कंपनी ने ₹5 से ₹1 प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉक लिस्ट की भी मंजूरी देने का ऐलान किया था। जिसके चलते कंपनी के शेयर ₹69 से धड़ाम होकर ₹14 पर आ गए। लेकिन इसके बाद भी इसमें गिरावट रुकती हुई नजर नहीं आई और 14 रुपए होने के बाद भी शेयर ₹10 पर आकर टिक गए। हालांकि बीते दिन कारोबार में 5% का अपर सर्किट देखने को मिला। जिससे साबित हो रहा है कि निवेशकों द्वारा इस पर अभी भी भरोसा जताया जा रहा है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News