भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स में 180 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है। सुबह 12 बजे तक सेंसेक्स 76,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स ने आज की शुरुआत 76,414 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार के दौरान इसमें 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त दिखाई दी, जिसके चलते सेंसेक्स ने अपना आज का उच्चतम स्तर 76,673 बनाया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो निफ्टी 64 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। सुबह 12 बजे तक निफ्टी 23,224 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ने आज की शुरुआत 23,128 के स्तर से की और शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों की बढ़त के साथ अपना उच्चतम स्तर 23,246 पर पहुंचा।
वहीं, आज सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में शानदार तेजी देखी गई, जबकि 13 में गिरावट का माहौल रहा। आज के कारोबार में आईटी, रियल एस्टेट और ऑटो शेयरों में तेजी दिखी, जबकि एफएमसीजी और बैंकिंग शेयर गिरावट में रहे।
यहां जानिए ग्लोबल मार्केट का कारोबार
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में आज 0.57% की तेजी दिखाई दी, जबकि कोरिया के कॉस्पी में 0.75% की गिरावट देखी गई। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.37% की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया। 22 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस 0.03% की मामूली तेजी के साथ 44,156 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.61% की बढ़त के साथ 6,086 पर बंद हुआ।
कैसा था बीते दिन का कारोबार?
बीते दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। 22 जनवरी के कारोबार की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 506 अंकों की बढ़त देखी गई, जिसके चलते सेंसेक्स 76,404 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 130 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, जिसके चलते निफ्टी 23,155 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप में 807 अंकों की गिरावट के साथ 50,906 के स्तर पर कारोबार समाप्त हुआ, जबकि बीएसई मिड कैप में 519 अंकों की गिरावट के साथ 42,647 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ।