जानिए, ट्विटर को कितना हुआ मुनाफा, यूजर्स की संख्या में कितनी हुई वृद्धि

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (elon musk) द्वारा ट्विटर को खरीदने के लिए किए गए सौदे के बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के मार्च तिमाही के आर्थिक नतीजे आ चुके हैं। जिसके मुताबिक, कंपनी का मुनाफा 51.3 करोड़ डॉलर रहा है।

यह भी पढ़े…IPPF ने किया इंदौर कलेक्टर का स्वागत और अभिनंदन

ट्विटर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी से मार्च के बीच उसका राजस्व 16 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.2 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, यह ट्विटर के अनुमानित लाभ 1.23 अरब डॉलर से कुछ कम रहा। मगर, उसके यूजर्स की संख्या भी पिछले वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 16 फीसदी बढ़त हुई है। उसके सक्रिय उपयोगकर्ताओं की दैनिक औसत संख्या 22.9 करोड़ है।

यह भी पढ़े…कब्ज को दूर कर पेट को हल्का करते हैं ये घरेलू उपाय

ज्ञातव्य है कि एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता किया है जिसकी घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में की गई थी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News