PAN Aadhaar Link: पैन कार्ड को करना है आधार कार्ड से लिंक? नहीं पता प्रक्रिया, आईए जानते है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

पैन कार्ड एक भौतिक कार्ड है जिसमें आपका पैन के साथ-साथ नाम, जन्म तिथि, पिता या पति या पत्नी का नाम और फोटो होता है।

भारत के नागरिकों के पास राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस और आधार कार्ड के अलावा भी बहुत से दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है, इनमें पैन कार्ड और आधार कार्ड भी शामिल है।वहीं कई सरकारी कामों के लिए इन दोनों दस्तावेजों का लिंक होना भी अनिवार्य है। केन्द्र सरकार ने भी यह स्प्ष्ट कर दिया है कि अगर किसी का पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो वह वैलिड नहीं रहेगा।

इसके अलावा सरकार ने आधार से पैन लिंक कराने की डेडलाइन भी तय कर दी है, जो 31 दिसंबर 2025 है, ऐसे में अगर कोई शख्स आधार को पैन से लिंक नहीं कराता तो उसका पैन कार्ड इनएक्टिव घोषित कर दिया जाएगा। जिन लोगों ने 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल किया, उनके लिए डेडलाइन 30 जून 2023 नहीं है। इन लोगों को 31 दिसंबर 2025 तक आधार-पैन को लिंक करने की सुविधा दी गई है। डेडलाइन के बाद पैन-आधार लिंक करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना देना होता है। CBDT के नोटिफिकेशन में 31 दिसंबर 2025 तक की डेडलाइन दी गई है, लेकिन 01.01.2026 से लगने वाले जुर्माने का कोई जिक्र नहीं है।

क्या है आधार और पैन कार्ड

  • PAN Card परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number- PAN) एक दस डिजिट का नंबर होता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। पैन कार्ड एक भौतिक कार्ड है जिसमें आपका पैन के साथ-साथ नाम, जन्म तिथि, पिता या पति या पत्नी का नाम और फोटो होता है।इसका उपयोग बैंकिंग, आयकर रिटर्न फाइलिंग, और अन्य वित्तीय लेन-देन में किया जाता है।
  • आधार कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट होता है जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है।इसका उपयोगसरकारी योजनाओं का लाभ लेने, पैन अपडेट या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में होता है।

PAN Aadhaar Link Online Process

  • सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल बेवसाइट www.inmcoetax.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होमपेज पर दिए ‘Link Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP मिलेगा।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के जरिए वेरीफाई करने के बाद पैन को आधार से लिंक करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • सभी जानकारी सही होने पर आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।

PAN Aadhaar Link Offline Process

  • इसके लिए आप एक एप्लिकेशन फॉर्म इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर अपने नजदीकी पैन सर्विस सेंटर या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस में जाएं।
  • वहां जाकर आपको पैन और आधार की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी और एप्लिकेशन फॉर्म जमा करना होगा। फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रिसीप्ट यानी रसीद दी जाएगी, जिसकी मदद से आप आसानी से प्रोसेस का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
  • इसके लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी जरूर लेकर जाएं।एक बार चेक करें ले आपके पैन और आधार में नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसी सभी मैच है या नहीं वरना पहले उसे ठीक करवा लें, वरना परेशान होना पड़ सकता है।

ऑनलाइन चेक करें PAN कार्ड Aadhaar से लिंक है या नहीं

  • आयकर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट (eportal.incometax.gov.in) या (incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं।
  • आपको यहां पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।इसके बाद पैन और आधार नंबर भरें।
  • अब आपको लॉग-इन करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डिटेल्स देनी होगी।
  • स्क्रीन पर आए नोटिफिकेशन में आपको ‘Quick Links’ को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आधार को चुनें और पैन नंबर और आधार नंबर टाइप करें।
  • अब चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको आधार-पैन लिंक करने का कंफर्मेशन शो होगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News