कैसे काम करेगा आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल? क्या क्या मिलेगी सुविधा ? यहां जानें पूरी प्रोसेस

खास बात ये है कि आधार फेस ऑथेंटिकेशन से ग्राहकों को बार-बार दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, और e-KYC और परीक्षा पंजीकरण जैसी सेवाएं आसान हो जाएंगी। 

Pooja Khodani
Published on -

Aadhaar Good Governance Portal: हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ‘आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल’ swik.meity.gov.in लॉन्च किया गया है। इसके जरिये सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को आधार सत्यापन की सुविधा मिलेगी।कंपनियां भी कर्मचारियों की उपस्थिति और ग्राहक पहचान जैसे कार्यों को आसानी से कर सकेंगी। 24×7 आधार फेस ऑथेंटिकेशन से सेवाएं कभी भी, कहीं से भी उपलब्ध होंगी।

केन्द्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद निजी संस्थाएं आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन कर सकेंगी, इसके लिए संस्थाओं के लिए विस्तृत एसओपी प्रदान की जाएगी कि कैसे आवेदन करें और आधार प्रमाणीकरण के लिए कैसे शामिल हों। इनमें हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, एजुकेशन और क्रेडिट रेटिंग सेवाएं शामिल हैं ।खास बात ये है कि आधार फेस ऑथेंटिकेशन से ग्राहकों को बार-बार दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, और e-KYC और परीक्षा पंजीकरण जैसी सेवाएं आसान हो जाएंगी।

आधार फेस ऑथेंटिकेशन के प्रमुख लाभ

  • ई-केवाईसी प्रक्रिया सरल: बैंकों, वित्तीय सेवाओं और अन्य सरकारी योजनाओं में वेरिफिकेशन तेज ।
  • पेपरलेस प्रोसेस : परीक्षा पंजीकरण, नौकरी आवेदन और अन्य सेवाओं में दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं ।
  • रिमोट वेरिफिकेशन : व्यक्ति देश में कहीं भी बैठे डिजिटल माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित ।
  • डिजिटल इंडिया मिशन : डिजिटल पहचान प्रणाली को मजबूत बनाएगा और सरकारी व निजी संस्थानों में पहचान सत्यापन को अधिक सुरक्षित ।
  • नागरिकों के लिए: सरकारी और निजी कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं ।आधार फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से लोग दूरस्थ स्थानों से भी डिजिटल सेवाओं का उपयोग। बायोमेट्रिक आधारित सत्यापन से दुरुपयोग मुश्किल ।

आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल: कैसे करें प्रोसेस

  • अपने वेब ब्राउजर में swik.meity.gov.in टाइप करें और पोर्टल पर जाएं।
  • पोर्टल पर आपको पंजीकरण करना होगा। आपको मंत्रालय, नाम, और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  •  “रजिस्टर और अप्लाई” विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।आपको यह बताना होगा कि आधार ऑथेंटिकेशन क्यों आवश्यक है, और वैलिडेशन के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • पोर्टल यह सुनिश्चित करता है कि आपके ऐप नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार प्रबंधित किए जाते हैं, जिससे केवल स्वीकृत संगठनों को ही एक्सेस मिले।
    अनुमोदन मिलने के बाद, आप अपने सिस्टम, ऐप्स और सेवाओं में आधार ऑथेंटिकेशन को लागू कर सकते हैं।
  • आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल विभिन्न क्षेत्रों में ऑथेंटिकेशन को सक्षम बनाता है, जिससे कई प्रकार की सेवाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सकता है।

आधार कार्ड है एक महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा यह जारी किया जाता है।
  • यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है।
  • ये पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है, इससे यह अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • इसका उपयोग पैन डिटेल अपडेट करने या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में भी किया जाता है।
  • अगर आपको अपने आधार का मोबाईल नंबर बदलना है या आप भूल गए है कि कौन सा मोबाईल नंबर लिंक है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप बेहद आसान तरीके ये सब जान सकते है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News