आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल एक तरफ जहां अमेरिका में चुनाव का नतीजा डोनाल्ड ट्रम्प के हक में जाता हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका सीधा शेयर बाजार पर पड़ता है। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स में आज 500 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि निफ्टी ने भी आज 160 अंक चढ़कर कारोबार शुरू किया है। सेंसेक्स आज 80,000 के आंकड़े को छू चुका है। जबकि आज निफ्टी भी 24,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
दरअसल ऍम,अमेरिका के चुनाव नतीजों का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट में जैसे ही यह साफ हुआ कि अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बन सकते हैं। वहीं इस खबर के बाद ही एशियाई बाजारों में रौनक देखने को मिली है।
यहां जानिए एशियाई बाजारों का हाल
वहीं भारतीय शेयर बाजार के अलावा आज एशियाई बाजारों पर भी नजर डाली जाए तो आज जापान के निक्केई में भी 2.25% की बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। जबकि कोरिया के कोस्पी पर नजर डाली जाए तो आज यह 0.013% और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.29% की बड़ी बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही 5 नवंबर यानी बीते दिन अमेरिका का शेयर बाजार डाओ जोंस जबरदस्त तेजी के साथ 1.02% चढ़कर 42,221 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 1.23% चढ़कर 5,782 पर बंद हुआ।
आज ओपन होगा Swiggy और ACME का आईपीओ
वहीं आज भारतीय शेयर बाजार में दो नए और बड़े आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं। बता दें की आज बाजार में स्विगी लिमिटेड का आईपीओ दस्तक देने जा रहा है। इसके साथ ही आज बाजार में ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का आईपीओ भी बाजार में दस्तक देने जा रहा है। बता दें कि इन दोनों ही आईपीओ के लिए निवेशक 8 नवंबर तक बिडिंग कर पाएंगे। वहीं दोनों कंपनियों के शेयर 13 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। ऐसे में आप भी अगर शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको बता दे कि इन आईपीओ में बोली लगाने की अंतिम तिथि 8 नवंबर हैं।