व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। निसान मोटर भारत ने मारुति, हुंडई, टाटा जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को टक्कर देने के लिए बड़ी प्लानिंग कर ली है। निसान मोटर इंडिया ने गुरुग्राम स्थित अपने नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया है। जिसमें सेल्स, मार्केटिंग, फाइनेंस और ह्यूमन रिसोर्स, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन सहित कंपनी के कई और काम भी होंगे।
यह भी पढ़ें – Royal Enfield ने की भारत में बनी दो बाइक मलेशिया में की लॉन्च, अब दूसरे देश में भी छाएगा बाइक का जादू
निसान इंडिया के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस के अनुसार, “यह नया कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर, टीम वर्क के एटमॉस्फियर को बढ़ावा देगा”। साथ ही वे बोले कि ” नया ऑफिस ऐसा नया माहौल देगा, जिससे कर्मचारियों के इनोवेटिव आइडियाज को सपोर्ट मिलेगा। यह ऑफिस इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले विचारों को मोटिवेट करने का काम करेगा।” इसी अवसर पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव कहते हैं कि कंपनी का नया कॉर्पोरेट ऑफिस एक ऐसा इकोसिस्टम बनाएगा जो कर्मचारियों और उनकी थॉट प्रोसेस के विकास में मददगार रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि “निसान का नया कॉर्पोरेट मुख्यालय पीपल फर्स्ट को दर्शाता है, जो लोगों और विचारों की प्रोग्रेस के लिए फ्रेंडली और flexible कार्यस्थलों के नए युग के एटमोस्फियर में, हमारे व्यवसाय का निर्माण करने के लिए एक इकोसिस्टम का निर्माण करता है। इस कार्यालय में, हम निसान टीम के रूप में परिवर्तन की बड़ी, बोल्ड और सुंदर कहानियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें – Hyundai ने N लाइन क्रेटा से उठाया पर्दा, SUV को देगी टक्कर
नए निसान इंडिया कॉरपोरेट मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, (एमडी, निसान मोटर इंडिया) और इलायस शावेज, (एमडी – निसान रेनॉल्ट फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया) आदि मौजूद रहे। ऑटोमेकर का केरल में एक डिजिटल सेंटर, रिसर्च और डेवल्पमेंट सेंटर (RNTBCI) और चेन्नई में निसान फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ ओरगडम में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (RNAIPL) भी .है।