ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। हुंडई की गाड़ियां बेहद लग्जरी होती है। आप इसकी गाड़ियों को देख कर अंदाजा लगा सकते भी जो बहुत ज्यादा लग्जरी है। इसके अलावा कंपनी की नई N लाइन क्रेटा और भी ज्यादा लगजीरियस और एडवांस फीचर के साथ लॉन्च हो रही है। इसी क्रम में कंपनी ने N लाइन की क्रेटा का ऑफिशल टीजर जारी कर दिया है। भारतीय बाजार में N लाइन का i20 मॉडल आता है। जबकि ग्लोबल बाजार में N लाइन का i10, i20, i30, sonata, Tucson, Kona और Elantra के वैरियंट शामिल है।
यह भी पढ़ें – क्या आपके Aadhar card का गलत हो रहा है इस्तेमाल? इस प्रोसेस से करें पता
कंपनी ने गाड़ी का नया टीजर जरूर लांच कर दिया है लेकिन उसने अभी यह कंफर्म नहीं किया है कि करता N लाइन को भारत में लांच करेगा या नहीं। इसकी सबसे पहली इकाई साउथ अमेरिका में बेची जाएगी। हुंडई वेन्यू को कम्पनी अगले महीने भारत में लांच कर रही है। इस N लाइन गाडी का मुकाबला scorpio n से हो सकता है जिसे महिंद्रा 27 जून को लांच करने वाली है।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 27 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
ब्राजील की हुंडई ने हाल ही में एक टीजर पोस्ट किया था। जिसमें क्रेटा N लाइन का बेस दिखाई दे रहा था क्रेटा के इस वैरीअंट पर। इस वैरियंट को दूसरे वेरिएंट के साथ लांच किया जा सकता है। N शब्द हुंडई के दो डेवलपमेंट सेंटर का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें एक नामयांग में हुंडई का ग्लोबल r&d सेंटर है जबकि दूसरा जर्मनी के नूरबर्गरिंग में हुंडई का यूरोपीय टेक्नोलॉजी सेंटर है।
यह भी पढ़ें – 21 वर्षीय अभिनेत्री बिदिशा का शव मिला पंखे पर लटकते हुए, पुलिस कर रही जांच
क्रेटा N लाइन के इंटीरियर मेडल थीम के साथ कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। कार में कई जगह N लाइन का बैज भी दिखाई देगा। कुछ प्रमुख विशेषताओं में N लाइन बैज के साथ चेकर्ड फ्लैग इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर और साइड्स पर कॉन्ट्रास्टिंग रेड ट्रीटमेंट और रेड ब्रेक कैलीपर्स को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार की बात करें तो पहले से मौजूद i20 N लाइन मे रेड थीम को हाइलाइट किया गया था। इसमें कार ज्यादा शानदार नजर आ रही थी। N लाइन कार की सीट, गियर नॉब, स्टीयरिंग व्हील के साथ कई जगह पर दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें – उम्र छोटी हौसले बढ़े, 2 साल 11 माह के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड
दक्षिण अमेरिका बाजार में क्रेटा 2.0 लीटर पेट्रोल मोटर से लैस गाड़ी लॉन्च हो चुकी है। जबकि भारत में यह इंजन केवल Alcazar में दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में क्रेटा 1.5 लीटर पैट्रोल मोटर से लैस आ रही है जो 115 पी एस की अधिकतम पावर और 143.8 एनएम का टार्क जनरेट कर रही है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6 स्पीड मैनुअल और आईबीटी शामिल है। दूसरा पेट्रोल इंजन 1.4 लीटर टर्बो यूनिट का है जो 140 पीएस 242 nm जनरेट कर रहा है। इसमें 7 स्पीड ट्रांसमिशन है। वहीं 1.5 लीटर डीजल यूनिट 115 पीएस/250 एनएम पीक टार्क जनरेट कर रहा है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।