आज भारतीय शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 130 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, कुछ ही समय में सेंसेक्स ने पूरी गिरावट रिकवर कर ली और सुबह 10:00 बजे तक 76,011 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा। सेंसेक्स ने आज अपने कारोबार की शुरुआत 76,073 के स्तर पर की थी। वहीं, निफ्टी 50 में लगातार गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई और सुबह 10:00 बजे तक यह 22,934 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ने आज अपने कारोबार की शुरुआत 22,963 के स्तर पर की थी।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी 50 में 41 शेयरों में गिरावट और 9 में तेजी देखी गई। सेक्टोरल इंडेक्स में आज बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

जानिए ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो आज हांगकांग के हैंग सेंग में 1.85% की तेजी देखने को मिल रही है, जबकि कोरिया के कॉस्पी में 0.4% और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.29% की तेजी दर्ज की गई। अगर 17 फरवरी के अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस के उपलक्ष्य में अमेरिकी शेयर बाजार बंद था। इस दिन डाउ जोंस समेत सभी प्रमुख बाजार बंद रहे।
जानिए 17 फरवरी को कैसा था भारतीय शेयर बाजार का कारोबार
इससे पहले, 17 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। बीते दिन सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 75,996 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 22,959 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 254 अंकों की गिरावट के साथ 45,156 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिड कैप में 200 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 39,932 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, आज क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के आईपीओ में बोली लगाने का अंतिम दिन है। बता दें कि कंपनी के शेयर 21 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।