आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने उछाल, यहां जानें आज का बाजार

आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह 10:00 बजे तक सेंसेक्स 76,066 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। निफ्टी सुबह 10:00 बजे तक 22,976 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Rishabh Namdev
Published on -

आज भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया। सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 75,787 के स्तर से की थी, जिसके बाद यह 76,146 के स्तर तक पहुंच गया। सुबह 10:00 बजे सेंसेक्स पर कारोबार हो रहा था। वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी गई। निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 22,847 के स्तर से की थी और उछाल के बाद 22,996 के स्तर तक पहुंच गई। सुबह 10:00 बजे निफ्टी पर कारोबार हो रहा था।

आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जबकि 12 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 50 की बात करें तो 33 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि 17 तेजी में कारोबार कर रहे थे। सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

MP

ग्लोबल मार्केट पर नजर

ग्लोबल मार्केट के कारोबार पर नजर डालें तो आज चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.54% की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, कोरिया के कॉस्पी में भी आज 1.93% की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, हांगकांग के हैंग सेंग में आज 0.50% की गिरावट देखी गई। इससे पहले, 18 फरवरी को अमेरिका के कारोबार पर नजर डालें तो डाउ जोंस 0.023% की तेजी के साथ 4,456 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.24% की बढ़त के साथ 6,129 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते दिन का कारोबार?

बीते दिन के भारतीय कारोबार पर नजर डालें तो 18 फरवरी को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स में 29 अंकों की गिरावट आई, जिससे यह 75,967 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी बीते दिन 14 अंकों की गिरावट देखी गई, जिसके चलते यह 22,945 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल-कैप में बीते दिन 772 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 44,384 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिड-कैप में 74 अंकों की गिरावट के कारण यह 39,858 के स्तर पर बंद हुआ।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News