आज भारतीय शेयर बाजार के कारोबार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में 400 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 81,500 के स्तर पर देखा गया है, वहीं निफ्टी में आज 120 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है, जिसके चलते निफ्टी ने अपना कारोबार 25,000 के स्तर पर किया है। आज आईटी इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है, जबकि फार्मा, रियल्टी इंडेक्स और बैंकिंग सेक्टर भी आज बढ़त के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं।
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में जबरदस्त तेजी दिखाई दी है, हालांकि अन्य शेयर आज भी गिरावट में कारोबार करते हुए दिखाई दिए हैं। आज निफ्टी के ज्यादातर शेयर बढ़त में नजर आ रहे हैं। महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में आज गिरावट का दौर दिखाई दिया है, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में आज तेजी दिखाई दे रही है।
एशियाई बाजार में शानदार तेजी
ग्लोबल बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है। दरअसल, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स आज 0.17% की तेजी लेकर 3813 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया है, जबकि जापान के निक्केई में आज 0.66% की तेजी के चलते कारोबार 43,748 के स्तर पर नजर आया है। आज कोरिया के कॉस्पी में भी 1.57% की तेजी के चलते कारोबार 3311 के स्तर पर दिखाई दिया है। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स आज 1.5% की तेजी लेकर 26,246 के स्तर पर नजर आया है। इससे पहले अमेरिका का डॉव जोंस 9 सितंबर को 0.43% की तेजी लेकर 45,711 के स्तर पर बंद हुआ था।
इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी और विप्रो में बीते दिन थी तेजी
बीते दिनों भारतीय शेयर बाजार में कारोबार बढ़त के साथ बंद हुआ था। पिछले कुछ हफ्तों में शेयर बाजार में अच्छा उछाल देखने को मिला है। 9 सितंबर मंगलवार के दिन सेंसेक्स में 314 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 81,021 स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में भी 95 अंकों की बढ़त देखी गई थी, जिसके चलते कारोबार 24,869 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी और विप्रो के शेयरों में शानदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ था। इंफोसिस में 70 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 1502 पर बंद हुआ था। वहीं बीएसई स्मॉलकैप में 115 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 53,026 पर बंद हुआ था। तो वहीं बीएसई मिडकैप में कारोबार 90 अंकों की बढ़त के चलते 45,698 के स्तर पर देखा गया।





