आज यानी 13 नवंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। आज सेंसेक्स में कामकाज हरे निशान में नजर आया है। हालांकि आज शुरुआती कामकाज में सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 84450 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया जबकि निफ्टी पूरी तरह से फ्लैट रहा। चार अंक नीचे निफ्टी ने आज 25880 के स्तर पर कामकाज दिखाया है। आज सेंसेक्स के आठ शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि बाकी शेयर आज बढ़त करते हुए नजर आए हैं।
निफ्टी 50 पर नजर डालें तो आज मीडिया, स्मॉलकैप 250 और मिडकैप 150 में बढ़त देखने को मिल रही है। आज मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक के अलावा रियल्टी सेक्टर और हेल्थकेयर सेक्टर में हरे निशान में कामकाज देखने को मिला है जबकि ऑटो, फाइनेंस, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में आज गिरावट नजर आई है। सेंसेक्स ने अपने कामकाज की शुरुआत आज 84525 के स्तर पर की थी जबकि कुछ समय में सेंसेक्स 84583 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि सेंसेक्स ने आज का लो 84253 बनाया है। वहीं निफ्टी ने आज अपने कामकाज की शुरुआत 25,906 के स्तर पर की थी। कारोबार के दौरान निफ्टी ने आज का हाई 25907 बनाया है जबकि सबसे कम स्तर 25,808 रहा है।
ग्लोबल बाजार पर नजर डालें
ग्लोबल बाजार पर नजर डालें तो आज एशियन मार्केट में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला है। आज चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.4% की बढ़त के साथ कारोबार 4017 के स्तर पर नजर आया है जबकि हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में आज 0.6% की गिरावट के चलते कारोबार 26745 के स्तर पर नजर आया है। वहीं जापान के निक्केई में 0.05% की बढ़त के साथ कारोबार 51093 पर देखने को मिला है। आज कोरिया के कोस्पी में 0.11% की बढ़त के साथ कारोबार 4,154 के स्तर पर नजर आया है। इससे पहले 12 नवंबर को अमेरिका के डॉव जोंस में 0.25% की बढ़त के साथ कारोबार 48255 के स्तर पर देखा गया था जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.26% की गिरावट के साथ कारोबार नजर आया था। वहीं एस एंड पी 500 में 0.3% की बढ़त के साथ कामकाज हुआ था।
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती रही
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कामकाज बंद हुआ था। 12 नवंबर को हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में 595 अंकों की बढ़त के चलते कामकाज 84,467 के स्तर पर दिखाई दिया था जबकि निफ्टी में 181 अंकों की बढ़त के चलते कामकाज 25,876 के स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई मिडकैप में 209 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 47360 पर समाप्त हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 403 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 53256 पर खत्म हुआ। निफ्टी के टॉप गेनर्स में बीते दिन एशियन पेंट्स, अदानी एंटरप्राइजेज और टेक महिंद्रा शामिल रहे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स में टीसीएस, बीपीसीएल और टाटा स्टील शामिल रहे हैं।





