आज यानी 14 अगस्त 2025 को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान के साथ कारोबार शुरू हुआ है। सेंसेक्स ने 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया और 80,650 के स्तर पर दिखाई दिया, जबकि निफ्टी ने 30 अंकों की उछाल के साथ 24,650 पर कारोबार किया। आज बीएल, रिलायंस और टाटा स्टील में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि दूसरी ओर इंफोसिस, सन फार्मा और अदानी पोर्ट्स के शेयर बाजार को ऊपर खींचने की कोशिश कर रहे हैं। इन शेयरों में अच्छी तेजी नजर आ रही है।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी का हरा निशान देखने को मिल रहा है, जबकि 12 शेयर गिरावट लेते हुए नजर आ रहे हैं। निफ्टी की बात की जाए तो 50 शेयरों में से 32 में जबरदस्त तेजी और 18 में गिरावट देखी जा रही है। आज मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक सेक्टर लाल निशान में नजर आ रहे हैं, जबकि एनएसई के आईटी, सन फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई है।
एशियाई बाजार में कैसा है कारोबार?
एशियाई बाजार में आज कारोबार ग्रीन दिखाई दे रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.34% की तेजी के साथ 3,695 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया, जबकि जापान के निक्केई में 1.27% की गिरावट के चलते कारोबार 42,727 के स्तर पर देखा गया। कोरिया के कोस्पी में 0.16% की गिरावट के साथ कारोबार 3,219 के स्तर पर हुआ, वहीं हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.050% की गिरावट के साथ 25,600 के स्तर पर दिखाई दिया। इससे पहले अमेरिका का डॉव जोंस मार्केट 13 अगस्त को 1.004% की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
बीते दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
इससे पहले, 13 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था, जिसे आज बाजार ने जारी रखा है। बीते दिन शेयर बाजार में सेंसेक्स 304 अंकों की बढ़त के साथ 80,539 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 132 अंकों की बढ़त के साथ 24,619 पर कारोबार खत्म किया। बीते दिन बीएसई स्मॉल कैप में 0.04% की तेजी के साथ कारोबार 52,095 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप में 0.25% की तेजी के साथ 45,059 पर कारोबार बंद हुआ। दिन के अंत तक अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को और डॉक्टर रेड्डीज जैसे शेयर शानदार बढ़त में दिखाई दिए, हालांकि इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स और आईटीसी के शेयर लाल निशान में रहे।





