MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, हरे निशान में लौटे सेंसेक्स और निफ्टी, यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
29 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट में कारोबार देखने को मिला है। हालांकि सुबह 10:29 पर ग्रीन निशान में सेंसेक्स कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 80,111 के स्तर पर देखा गया, जबकि निफ्टी में सुबह 10:29 पर कारोबार 24,503 के स्तर पर देखा गया।
आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, हरे निशान में लौटे सेंसेक्स और निफ्टी, यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट

__indian stock market

आज यानी 29 अगस्त 2025 को भारतीय शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार देखने को मिला है। आज सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त लेकर 80,200 के स्तर पर देखा गया है, जबकि निफ्टी में भी करीब 50 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी आज 24,550 के स्तर पर देखा गया है। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट लेकर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कोटक बैंक, आईटीसी और एचयूएल के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

भारतीय शेयर बाजार के कारोबार पर नजर डाली जाए तो आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में जबरदस्त तेजी दिखाई दी है। हालांकि आठ शेयर आज बाजार को नीचे खींचने का प्रयास कर रहे हैं। निफ्टी में आज 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 19 शेयर बाजार को लाल निशान में कारोबार करने पर मजबूर कर रहे हैं। आज NSE के एफएमसीजी, बैंकिंग, मीडिया और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि ऑटो, आईटी और रियल्टी सेक्टर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

कैसा है आज ग्लोबल मार्केट का हाल

आज ग्लोबल मार्केट में कारोबार मिला-जुला दिखाई दिया है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15% की तेजी लेकर 3,849 पर कारोबार कर रहा है। जापान के निक्केई में 0.43% की गिरावट के चलते कारोबार 42,642 के स्तर पर देखा गया है। हालांकि कोरिया का कॉस्पी भी आज 0.015% गिरकर 3,191 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.74% की तेजी लेकर 25,183 के स्तर पर देखा गया है। इससे पहले 28 अगस्त को अमेरिका का डॉव जोन्स मार्केट तेजी के साथ बंद हुआ था। डॉव जोन्स में 0.16% की तेजी के चलते कारोबार 45,637 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में कारोबार 0.53% की तेजी लेकर बंद हुआ था।

बीते दिन रही थी गिरावट

इससे पहले 28 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ था। बीते दिन टाइटन, कोल इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प में शानदार तेजी लेकर कारोबार बंद हुआ, जबकि श्रीराम फाइनेंस, सेल, टेक, पावर ग्रिड में एक बार फिर लाल निशान में कारोबार बंद हुआ। 28 अगस्त को सेंसेक्स 706 अंकों की गिरावट लेकर 80,081 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी करीब 211 अंकों की गिरावट लेकर 24,501 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन बीएसई स्मॉल कैप में कारोबार 0.96% की गिरावट लेकर 51,600 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप में कारोबार 1.009% की गिरावट लेकर 44,826 के स्तर पर बंद हुआ।