5 नवंबर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं, इसे लेकर अभी भी निवेशकों के बीच कन्फ्यूजन बनी हुई है। दरअसल 5 नवंबर को पूरा देश गुरु नानक जयंती मना रहा है। सिख समुदाय के लोग प्रकाश पर्व के तौर पर इसे मानते हैं। बता दें कि गुरु नानक जयंती के मौके पर कॉलेज, सरकारी दफ्तरों और बैंकों में कई शहरों में छुट्टी की घोषणा की गई है, लेकिन अब तक शेयर बाजार को लेकर यह जानकारी लोगों को नहीं मिली है कि बाजार बंद है या नहीं।
अगर आप भी भारतीय शेयर बाजार में निवेशक हैं और जानना चाहते हैं कि 5 नवंबर को बाजार खुलेगा या नहीं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है। चलिए जानते हैं भारतीय शेयर बाजार में आज छुट्टी रहेगी या नहीं।
भारतीय शेयर बाजार बंद रहने वाला है।
जानकारी दें कि 5 नवंबर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहने वाला है। गुरु नानक जयंती के चलते दोनों प्रमुख एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार नहीं किया जाएगा। साथ ही शेयर बाजार में डेरिवेटिव्स और ई-मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा। वहीं 5 नवंबर की इस हॉलिडे के बाद भारतीय शेयर बाजार में नवंबर महीने में कोई भी हॉलिडे नहीं रहेगा। हालांकि साप्ताहिक छुट्टी रहेगी, लेकिन नवंबर में अब कोई भी त्योहार और बड़ा इवेंट नहीं आएगा जिससे बाजार बंद रहे। जब से नवंबर समाप्त होगा उसके बाद सामान्य रूप से शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू कर दी जाएगी।
दिसंबर में भी रहेगी छुट्टी
साल 2025 के अंत में एक और बड़ी छुट्टी रहने वाली है। बता दें कि नवंबर महीने में छुट्टी नहीं होने के बाद दिसंबर के शुरुआती हफ्तों में भी छुट्टी नहीं रहेगी। शेयर मार्केट में अब दिसंबर में छुट्टी रहने वाली है 25 दिसंबर को। भारतीय शेयर बाजार में किसी भी तरह का कारोबार नहीं किया जाएगा। बता दें कि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहने वाली है, जबकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। हमेशा की तरह इन दोनों दिन कारोबार नहीं होगा।
मंगलवार के कारोबार पर नजर डाली जाए तो भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के दिन भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 519.34 अंकों की गिरावट के साथ 83,459.15 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 165.70 अंकों की गिरावट के साथ 25,597 के स्तर पर बंद हुआ था।





