4 सालों में सबसे अधिक वीकली तेजी से बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

पिछले कई महीनों से जारी भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार बीते शुक्रवार, 21 मार्च को 4 साल में सबसे अधिक वीकली तेजी दिखाकर बंद हुआ। 21 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स ने 4.16 फीसदी और निफ्टी ने 4.25 फीसदी की तेजी दिखाई।

Ronak Namdev
Published on -

भारतीय निवेशकों की लगातार खरीदारी के कारण भारतीय शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिली। जहां निफ्टी 4.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स ने भी 4.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की। बाजार की यह बढ़त देखते हुए निवेशकों में खुशी देखी जा रही है।

अगर आंकड़ों की बात करें तो निफ्टी ने 953.2 अंकों की बढ़त दर्ज की, वहीं सेंसेक्स ने 3,076.6 अंकों की बढ़त दर्ज करने के बाद शुक्रवार को बाजार बंद हुआ।

पिछले हफ्ते बीएसई के स्मॉल इंडेक्स ने 8 फीसदी की तेजी दिखाई।

एसएमएल इसुजु, आईकेआईओ लाइटिंग, उत्तम शुगर मिल्स, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज, सिंधु ट्रेड लिंक्स, केसॉल्व्स इंडिया, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, वैलोर एस्टेट, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन, समिट सिक्योरिटीज, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी, टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट आदि ने लगभग 25 से 50 फीसदी की तेजी दर्ज की।

लॉजिस्टिक्स इंडेक्स ने भी पिछले हफ्ते 4.6 फीसदी की तेजी दिखाई।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, ज़ोमैटो, आईडीबीआई बैंक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, गेल इंडिया, वरुण बेवरेजेस, भारतीय रेलवे फाइनेंस निगम आदि कंपनीज के शेयर्स ने लगभग 10 से 14 फीसदी की तेजी दर्ज की।

मेडिकल इंडेक्स ने भी 7 फीसदी की तेजी दिखाई।

पीबी फिनटेक, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, टोरेंट पावर, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़ला कैपिटल, भारत फोर्ज, पीरामल एंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ इंडिया, एलटी फाइनेंस आदि कंपनीज के शेयर्स ने 12 से 20 फीसदी तक की तेजी दिखाई।

जानकारी के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने 5,819.12 करोड़ रुपये निवेश किए, वहीं दूसरी ओर घरेलू निवेशकों ने भी 4,337.38 करोड़ रुपये भारतीय शेयर बाजार में निवेश किए, जिससे भारतीय बाजार में पिछले हफ्ते तेजी देखने को मिली।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News